AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली में ही एक सिपाही शराब पीकर अपने थाने में काफ़ी ज्यादा हंगामा करने लगा। अब इस पूरे मामले की जानकारी सीओ ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी जिसके बाद एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही को अभी सस्पेंड कर दिया।
बता दें किला थाने में तैनात सिपाही दीपक की हेड कांस्टेबल मनोज से ही दोस्ती है। मनोज की तैनाती भमोरा में हुई तो वह शुक्रवार को वहा ज्वाइन करने पहुंचा। इस दौरान शराब के नशे में पूरी तरह धुत सिपाही दीपक भी उसके साथ वहां पर पहुंच गया। एसएसपी के निर्देशानुसार रात साढ़े आठ बजे थाने में पुलिसकर्मियों की गणना शुरू हुई तो दीपक थाने में ही इसका वीडियो बनाने लगा। इस पर थाने प्रभारी रोहित शर्मा ने ऐसा करने से मना किया तो वह वहां अभद्रता करने लगा।थाना प्रभारी ने इसकी सूचना सीओ आलवा डॉय दीपशिखा को भी दी। जिस पर वह वहा मौके पर पहुंचकर इस सिपाही का मेडिकल जांच कराने का आदेश दे दिया। मेडिकल जांच में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि होने पर सीओ ने इस पूर्व मामले की जानकारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दी। जिसके बाद इस सिपाही दीपक को सस्पेंड कर दिया गया।