AIN NEWS 1: बता दें यूपी में आने वाले दिनों में 16 देश लगभग 7.12 लाख करोड़ का निवेश करेंगे। इससे अलग-अलग क्षेत्रों में काफ़ी ज्यादा नौकरियां जनरेट होंगी। जिससे उत्तर प्रदेश के क़रीब 7 लाख लोगों को जॉब्स मिलेगी। यह सब अब संभव हो सका है। टीम-यूपी के 16 देशों के दौरे के बाद। प्रदेश में निवेश के लिए यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका सबसे ज्यादा इंट्रेस्टेड हैं। दोनों देशों से 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश के कुल प्रस्ताव मिले हैं।
जाने टीम यूपी वापस आई, अब फरवरी 2023 में ग्लोबल समिट
हाल में सीएम योगी का संदेश लेकर उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को निवेश का न्योता देने के लिए विदेश दौरे पर गई ‘टीम यूपी’ अब वापस लौट आई है। इसमें कुल 16 मंत्री शामिल थे। मंत्रियों ने 16 देश के 21 शहरों में आयोजित इन्वेस्टर्स रोड शो में इन मंत्रियों ने शिरकत की है।
जानें सीएम ने कहा- जो सोचा था, वो हाे रहा है
दौरे के बाद सभी मंत्रियों ने सीएम योगी के साथ अपने अनुभव को शेयर किया। और अपनें निवेश प्रस्ताव की जानकारी भी दी। सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की। सीएम योगी ने कहा, ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्य योजना काफ़ी सफल रही है। 16 देशों में हुए रोड शो से अब तक 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का रास्ता अब साफ हो गया है। जो सोचा वो हो रहा है।’ बता दें कि 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है।
कुल 149 MOU पर किए गए साइन
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान 149 MOU साइन किए गए हैं। इससे उत्तर प्रदेश के 7,02,415 लोगों के लिए रोजगार मिल सकेंगे। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 15 जनवरी के बाद एक बार फिर से कुछ देशों की यात्रा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘विदेश में रोड शो की इस सफलता से यह तो पक्का हो गया है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रही है।’
अब आपको बताते हैं कि किन शहरों में निवेश होने हैं…
नोएडा, काशी, प्रयागराज, लखनऊ-कानपुर में सबसे ज्यादा निवेश होगा।
सरकार की तरफ से बताया गया है कि विदेश में जी2जी और बी2जी बैठकों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ और कानपुर में निवेश की काफ़ी इच्छा जताई गई है।
जानें फूड प्रोसेसिंग, ड्रोन निर्माण, टेक्सटाइल समेत इन फील्ड में आएगा बूम
हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग, ड्रग्स-फार्मा, मेडिकल डिवाइस, केमिकल, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स-वेयरहाउसिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, ईवी बैटरी विनिर्माण, MSME, दुग्ध, शिक्षा, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ड्रोन विनिर्माण, कृषि, टेक्सटाइल, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, हर्टिकल्चर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, डेटा सेंटर, रिवर बेसिन मैनेजमेंट आदि सेक्टर में निवेश के लिए विभिन्न औद्योगिक समूहों ने अपने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।