उत्तर प्रदेश: रोशन अली ने की ह‍िंदू युवती से शादी, गांव लाकर पढ़वाया निकाह ,हंगामा होने बोली दुल्‍हन- मुझे नहीं है कोई परेशानी!

0
1091

AIN NEWS 1 हरदोई : जान ले रोशन अली ने दिल्ली में केवल रोशन बनकर एक हिंदू लड़की से आर्य समाज मंदिर में पहले विवाह कर लिया। फिर पति-पत्नी के रूप में दोनो रहने के बाद जब गांव आया तो परिवारवालों ने दोनों का निकाह भी पढ़वाया। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर इसका विरोध जताया, पुलिस अब इन दोनों से ही पूछताछ कर रही है। हालांकि, इस मामले में युवती का कहना है कि शादी के पहले उसे इसकी पूरी जानकारी थी।

इन्होंने द‍िल्‍ली में किसी मंद‍िर में की थी शादी, गांव आकर उनका निकाह पढ़वाया

सुरसा के ही उमरापुर मजरा रामपुर का रहने वाला रोशनअली दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। उसके साथ में ही दिल्ली में रहने वाले हिंदू परिवार की एक युवती भी काम किया करती थी। दोनों के बीच पहले प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। 3 अप्रैल 2023 को रोशन अली ने अपना रोशन नाम से दिल्ली के ही तीस हजारी कोर्ट स्थित आर्य समाज मंदिर में इस युवती से शादी कर ली। एक सप्ताह पहले ही पत‍ि-पत्नी गांव आए थे। गांव में परिवारवालों के साथ बुधवार की रात को रोशन अली ने मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार इनका निकाह पढ़वा लिया।

इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव ज‍िहाद का लगाया गम्भीर आरोप

इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी तो वह लोग वहा थाने पहुंचे और इसको लव जिहाद बताते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की। इसके बाद से हरकत में आई पुलिस युवक-युवती को अपने साथ लेकर थाने आई। बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ अग्निहोत्री ने भी लव जिहाद बताते हुए इस पूरे मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर भी दी।

इस मामले में युवती ने कहा- उसे युवक के बारे में सब कुछ पता है, उसे कोई भी द‍िक्‍कत नहीं

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवती से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसका साफ कहना है कि शादी के पहले उसे पता था कि रोशन अली एक मुस्लिम हैं और उसने जानबूझकर उससे शादी की है। फिलहाल युवती के घरवालों को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस और जांच कर रही है। दूसरी तरफ रोशन अली का भी कहना है कि उसने दिल्ली में युवती के घरवालों के अनुसार ही खुद को रोशन बताकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, गांव आने पर उसने इस युवती से निकाह किया, जिससे उसके घरवाले भी खुश रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here