उत्तर प्रदेश: वकील मामले में हापुड़ केस से हटाए इंस्पेक्टर पर मेरठ एसएसपी का बड़ा एक्शन, किए गए सस्पेंड बैठी जांच, जिला नहीं छोड़ेंगे!

0
474

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से वकील प्रकरण में हटाए गए इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रकाश सिंह का अब स्थानांतरण पुलिस लाइन मेरठ में ही कर दिया गया है। उसके बाद से एसएसपी रोहित सजवाण ने ही उन्हें देर रात को निलंबित भी कर दिया है।

इस आदेश में साफ़ दर्शाया गया कि 25 अगस्त को सिपाही मोहन सिंह, थाना हापुड नगर के साथ अधिवक्तागण द्वारा अभद्रता किए जाने के कारण कोतवाली हापुड़ नगर में अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से 29 अगस्त को हापुड बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण द्वारा अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए उस समय तहसील चौराहा हापुड धरना/प्रदर्शन कर वहा पर मार्ग जाम कर दिया था।

इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच शुरू

वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी कर दी गयी थी, जिसको लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के सम्बन्ध में ही इंस्पेक्टर के ऊपर काफ़ी ज्यादा लगाए गए आरोप गंभीर है। इन आरोपों के क्रम में ही इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। साथ ही तत्काल प्रभाव से उन्हे निलंबित किया जाता है। सभी प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि और आधा वेतन उन्हे दिया जाएगा। साथ कोई भी महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। साथ ही उन्होने आदेश दिया है कि अधिकारी की बिना अनुमति के वो जनपद में नहीं छोड़ेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here