उत्तर प्रदेश: ‘वाहनों पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों की अब खैर नहीं होगी’, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश!

0
897

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं को काफ़ी गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छोटी-छोटी घटनाएं ही आगे जाकर काफ़ी बड़ी बन जाती हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस की सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जायेगी। अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार से जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए।

इस पर पूरी तरह से प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए। अपनी कार या बाइक पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों की अब खैर नहीं होगी। हमारे शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा ही क्रियाशील रहने चाहिए। सीएम ने कहा कि निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को भी युद्धस्तर पर अभियान पूरी चलाकर पूरी गुणवत्ता के साथ में निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर ही उपलब्ध कराया जाए। वाई-20 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वो वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में ही विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here