AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अगले महीने से कुल 25 लाख युवाओं को निःशुल्क ही स्मार्टफोन बांटने जा रही है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब सरकार ने कुल चार कंपनियों को आपूर्ति किए जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या तय भी कर दी गई है और इसके लिए कुल 371.90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने अपना आदेश जारी किया है। इसके लिए पहले चरण में 25 लाख स्मार्टफोन का 15 प्रतिशत वितरण होना तय हुआ है। इस हिसाब से कुल 3 लाख 75 हजार स्मार्टफोन का इसके तहत वितरण होगा।सरकार ने इसके लिए कंपनी से 9972 रुपये प्रति दर से यह स्मार्टफोन खरीदे हैं। और यह सभी स्मार्टफोन सैमसंग व लावा कंपनियों के ही हैं। इसके लिए विजन डिस्ट्रब्यूशन 784314, सेलकॉन इम्पेक्स 686275, एनएफ इंफ्राटेक 588235 व इंस्टेंट प्रिक्योरमेंट 441176 कंपनियों को यह स्मार्टफोन बांटने हैं। इस आदेश में साफ़ कहा गया है कि आपूर्ति, टेस्टिंग, वारंटी व अन्य शर्तों का पालन आपूर्तिकर्ता फर्मों को ही करना है। जैसा कि आप सभी जानते है यूपी में अगले साल ही यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही योगी सरकार राज्य के युवाओं को कुल 15 लाख टैबलेट भी बांटेंगी। ये सभी टैबलेट स्मार्ट फोन के अलावा दिए जाएंगे। सरकार युवाओं को कुल 25 लाख स्मार्ट फोन सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही बांटना शुरू कर देगी।
इन स्मार्ट फोन के साथ साथ ही कुल 15 लाख युवाओं को टैबलेट भी बांटा …… है । इन मोबाइल फोन वितरण को लेकर पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में भी फैसला हुआ था। सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के लगने से पहले ही यह स्मार्टफोन बांटने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसे लिए एक बड़े अभियान के तौर पर कार्य लिया जाएगा।
इसके लिए अलग-अलग जिलों में विशेष आयोजन कर वहा पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। उसमें स्थानीय विधायक, मंत्री व डीएम की देखरेख में ही इनका वितरण होगा। कुछ ऐसा ही अभियान विधानसभा चुनाव से पूर्व ही 2022 में 17 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट बांटने के लिए जिलों-जिलों में चलाया भी गया था।
इन टैबलेट और फोन की क्षमता होगी और भी ज्यादा
योगी सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत ही 17 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट निशुल्क बांट चुकी है। यह पूरी योजना ही पांच साल तक चलनी है। इन स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता इस अब 4000 एमएएच के बजाए 5000 एमएएच होगी जबकि टैबलेट की क्षमता 2 जीबी के बजाए तीन जीबी की रैम तक वाली होगी। योगी सरकार का पूरा लक्ष्य ही पांच साल में दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की ही है।