उत्तर प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसा करवाया जा रहा था मतांतरण, ATS ने 3 लोगो को किया गिरफ्तार!

0
601

AIN NEWS 1 लखनऊः बता दे आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अब मतांतरण करवाने के मामले को लेकर सहारनपुर से और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपित ही दूसरे धर्म के युवकों को अपने करीब लाने के बाद उन्हे हनी ट्रैप के जरिए अपने जाल में फंसाकर उनका मतांतरण करवाते थे। इन सभी गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नाजिम हसन उर्फ राशिद निवासी खजूरहेड़ी, मो.सादिक निवासी मेघछप्पर व अजहर मलिक निवासी मोहम्मदपुर माफी,हसनपुर के रूप में ही हुई है। ज्ञात हो एटीएस को इस बारे में बीते दिनों एक सूचना मिली थी कि सहारनपुर निवासी कुछ लोगों का एक गिरोह दूसरे धर्म के लोगों को अपने हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर मतांतरण करवाने का काम कर रहा है।

अब यूपी एटीएस ने इन तीन लोगों को किया है गिरफ्तार

इसके बाद से ही एटीएस ने इन तीनों आरोपितों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखनी शुरू की और इंटरनेट मीडिया पर मतांतरण को लेकर इनके द्वारा डाली जाने वाली सभी सामग्री को खंगाला तो यह मामला खुल गया। आरोपी राशिद लोगों को दवा देने व विभिन्न बीमारियों का इलाज करने के बहाने से उनके घर में घुसपैठ करता था। इसी सिलसिले में उसने सहारनपुर के एक नवीन नगर निवासी सोमदत्त के घर में भी इलाज के बहाने से ही घुसपैठ की। वहा पर उनके बेटे गौरव को उसने अपने जाल में फंसा लिया।

उसे भी ऑनलाइन गेम के जरिए ही हनीट्रैप में फंसाया

उन्होने गौरव को मदरसे में बुलाकर वहा पर नमाज पढ़ना सिखाने के साथ-साथ रोजा रखना भी सिखाया। साथ ही उन्होने उसे लालच दिया कि इस्लाम धर्म कबूलने के बाद उसे जल्द ही नौकरी मिल जाएगी। इसी बीच ही इनके इशारे पर कर्नाटका के बेंगलूरू की रहने वाली एक लड़की रेशमा ने उससे ऑनलाइन कैरम बोर्ड के जरिए गौरव के साथ अपनी नजदीकियां भी बढ़ा लीं और उससे निकाह करने के लिए ही उसका मतांतरण करवा दिया।

दिल्ली फिर शर्मसार, 13 साल की लड़की से हैवानियत, 4 नाबालिगों समेत 8 लोगों ने लूटी आबरू; 7 महीने में 3 बार गैंगरेप ! 

 

दिल्ली फिर शर्मसार, 13 साल की लड़की से हैवानियत, 4 नाबालिगों समेत 8 लोगों ने लूटी आबरू; 7 महीने में 3 बार गैंगरेप !

बता दें इस पूरे काम में ही मो.सादिक व अजहर ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। इन तीनों आरोपितों ने ही एटीएस की पूछताछ में अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया है। लेकीन अभी तक रेशमा की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

 

मोरटा में तेजी से बड़ा होता जा रहा कूड़े का पहाड़, दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी! 

 

मोरटा में तेजी से बड़ा होता जा रहा कूड़े का पहाड़, दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here