एक ऑटो चलाने वाले शख्स ने चंदौली में किन्नर से रचाई शादी, बेहद दिलचस्प लव स्टोरी का जानिए पूरा किस्सा!

चंदौली में पड़ाव इलाके के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अभिषेक की मुलाकात महीनों पहले उसी क्षेत्र की किन्नर छोटी से हुई थी। छोटी को देखते ही अभिषेक उसपर अपना दिल हार बैठा और शादी से पहले अभिषेक और छोटी लिव इन में रहने लगे थे।

0
378

ओटो ड्राइवर अभिषेक ने की किन्नर छोटी से शादी

अभिषेक-छोटी शादी से पहले लिव इन में रहते थे

किन्नर से शादी से अभिषेक के घर वाले नाराज

AIN NEWS 1: सामाजिक परंपराओं और बंधनों को तोड़कर कर एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर की मांग में सिंदूर भर समाज को आईना दिखाने का साहसभरा काम किया है। बाकायदा हिंदू रीति रिवाज से ऑटो ड्राइवर ने इलाके में स्थित एक मंदिर में किन्नर के साथ 7 फेरे लिए जो जिले में चर्चा का विषय बन गए हैं। वहीं इस विशेष विवाह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस शादी से ऑटो ड्राइवर के घर वाले नाराज हो गए हैं।

ऑटो ड्राइवर अभिषेक ने की किन्नर छोटी से शादी

चंदौली में पड़ाव इलाके के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अभिषेक की मुलाकात महीनों पहले उसी क्षेत्र की किन्नर छोटी से हुई थी। छोटी को देखते ही अभिषेक उसपर अपना दिल हार बैठा और शादी से पहले अभिषेक और छोटी लिव इन में रहने लगे थे। अभिषेक ने बताया कि व घंटों, स्टैंड में ऑटो खड़ा करके छोटी का इंतजार करता रहता था। छोटी भी उसी रास्ते से अक्सर गुजरती थी। दोनों एक दूसरे को आते- जाते देखते रहते थे। एक दिन दोनों ने अपने दिल की बात एक दूसरे से की और अपने प्यार का इजहार कर दिया।

अभिषेक-छोटी शादी से पहले लिव इन में रहते थे

अभिषेक और छोटी का प्यार परवान चढ़ा और विवाह से पहले ही दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। धीरे-धीरे ये बात चारो तरफ फैल गई। इसके बाद सामाजिक बंधनों को किनारे करते हुए दोनों ने सामूहिक रूप से मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here