- एमपी के अलीराजपुर में ऑटो का वायरल वीडियो
- एक ऑटो पर सवार थे 50 लोग, देखकर लोग हैरान
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ऑटो जब्त
AIN NEWS 1। एमपी का अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर ग्रामीण इलाकों में सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके साथ ही यहां पर परिवहन की सुविधाएं भी नहीं है। अलीराजपुर का ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यहां पर ट्रांसपोर्ट के हालात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि वाकई एमपी गजब है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ऑटो को जब्त कर लिया है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑटो पर लगभग 50 लोग सवार हैं। ऊपर से नीचे तक लोग लदे हुए हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।
ऑटो में बस जितने मुसाफिर
पुलिस ने बताया है कि ये वीडियो अक्टूबर का है। उस दौरान बाजार में ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में लोग आए थे। लौटते समय एक ही ऑटो पर लगभग 50 लोग सवार हो गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सवारियां ऊपर से लेकर नीचे तक लदी हुई हैं। घर लौटने को बेताब लोगों में जिसे जहां जगह मिली वो वहीं लटक गया । वीडियो अलीराजपुर जिले के जोबट का है और ये इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
सोशल मीडिया पर इस पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद जोबट थाने के प्रभारी ने मीडिया से बात की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि इस इलाके में परिवहन सुविधाओं का घोर अभाव होने से ऐसे सफर करना लोगों की मजबूरी है। यही वजह है कि लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। हमलोग लगातार इन्हें समझाते रहते हैं। साथ ही इसे रोकने का प्रयास भी करते हैं। लेकिन इसका समाधान सार्वजनिक परिवहन की सुविधाओं में बढ़ोतरी के बाद ही निकल सकता है ।
ऑटो को किया गया जब्त
पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए इतने दिनों के बाद उस ऑटो को जब्त कर लिया है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑटो मालिक की पहचान की गई थी। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि जान जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करें।