AIN NEWS 1 प्रयागराज: बता दें एक दिन का सीएम बनाने की मांग को लेकर मथुरा के प्रकाश धरने पर बैठे, फिल्म नायक से हैं पूरी तरह प्रभावित एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर मथुरा के प्रकाश चंद अग्रवाल पत्थर गिरजा घर पर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब चुनाव हार कर भी पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो वह क्यों नहीं बन सकते। प्रदेश में समस्याओं का अंबार लगा है।
वह मुख्यमंत्री बनने के बाद इसका पूरे तरह से निराकरण करेंगे। ना खुद सोएंगे नहीं अधिकारियों को सोने देंगे। 67 वर्षीय प्रकाश चंद्र अग्रवाल अनिल कपूर की फिल्म नायक से काफ़ी ज्यादा प्रभावित हैं।मथुरा से शुरू की थी धरने के लिए यह यात्रा प्रकाश चंद्र अग्रवाल नायक फिल्म देख चुके हैं. वह इसके किरदार में अनिल कपूर से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उनका कहना है कि मैं इस सिस्टम में सुधार लाना चाहता हूं और इसलिए मैं तब तक धरने पर बैठा रहूंगा, जब तक मुझे एक दिन का यूपी का सीएम नहीं बनाया जाता.
उन्होने सीएम बनने के लिए मथुरा से 3 अक्टूबर से धरने के लिए यह यात्रा की शुरुआत की थी। अपने धरने को लेकर प्रयागराज तक की यात्रा की और प्रयागराज हाईकोर्ट के पास अंबेडकर मूर्ति पर 10 अक्टूबर से दोबारा अनिश्चितकालीन धरने पर वह बैठ गए. इसके बाद प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अपने धरने को वहां से हटाकर अब प्रयागराज की पुलिस चौकी पर धरना शुरू कर दिया है.
वैधानिक कार्य नियम एवं दवाईयों को टैक्स फ्री करने के लिए विक्रय संवर्द्धन कर्मचारीयों ने जंतर मंतर पर की रैली। https://t.co/Ncr2f5rXJE
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 23, 2022