Ainnews1.com: बताते चले झारखंड में अंकिता सिंह के साथ जो बर्बरता पूर्ण घटना घटी इस घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है। हर व्यक्ति इस सोच मे है कि इस शाहरुख जैसे और कितने दरिंदे समाज मे घूम रहे है और आखिर इनकी पहचान क्या है। ये दरिंदा जिसका नाम सारूख है कई वर्षों से अंकिता के पीछे पड़ा था और उसे परेशान कर रहा था। शाहरुख के द्वारा अंकिता पर दोस्ती का बार बार दबाव बनाया जा रहा था। शाहरुख बार-बार अंकिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था और अंत में उसे ऐसा करके ही सुकून मिला। 23 अगस्त को अंकिता जब अपने घर में सो रही थी, तो शाहरुख ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। इस दौरान अंकिता 90 प्रतिशत तक जल चुकी थीं। पांच दिनों तक अंकिता जिंदगी और मौत से जंग भी लड़ती रही और अंत में शनिवार देर रात को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
केवल इतना ही नहीं। अंकिता को यूं बेरहम से मारने के बाद भी शाहरुख के चेहरे पर जरा सा भी पछतावा, डर, शर्म कुछ भी नजर नहीं आ रही था। उल्टा घटना को अंजाम देने के बाद वो तो हस रहा था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया, तो वो निर्लज्जता से हंसता हुआ एक बेरहम दरिंदा नजर आया। शाहरुख की हंसी वाली तस्वीर देखकर तो मानो लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा के यह व्यक्ति अभी तक समाज के बीच में ही रह रहा था, लोगो का गुस्सा और भड़क गया। परंतु इंडिया टुडे ऐसे ही दरिंदे की पहचान छिपाने के प्रयास करता दिख रहा है। इससे घिनौना भला और क्या हो सकता है। All INDIA NEWS 1 की टीम इसकी पड़ताल में लगी है और जल्द ही इस घटना का पूरा सच आपके सामने लाने का प्रयास करेगी ।