AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना धाम में देवी मंदिर और पंचदशनाम जूड़ा अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने कहा आज हम इजरायल के प्रधानमंत्री से और वहां के मंत्रियों नेताओं, सांसदों और धार्मिक आस्था रखने वालो से यह अपील करते है और सभी को कहना चाहते हैं कि हमें भी इजराइल में बसने की अनुमति दी जाए हमारी धार्मिक मान्यताओं और धार्मिक आस्थाओं के साथ हमें इजराइल में बसने की सुविधा दें क्योंकि जिस बीमारी से वह लोग लड़ रहे हैं उनका और हमारा एक ही लक्ष्य है मानवता के जिस भी कैंसर से वह लड़ रहे हैं हम 1400 सालों से उसी कैंसर के पीड़ित हैं मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, विशिष्ट अतिथि के रूप में बंसल, मदन लाल हरित, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, जयकमल अग्रवाल बीके अग्रवाल, ओमप्रकाश नवीन शर्मा, नवीन झा, अनिल बैंसला सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
आगामी 16 अक्टूबर को दिल्ली में इजराइल एंबेसी पहुंचेंगे यति महाराज
इस किताब को मानने वाले इंसानियत के विरुद्ध कुछ भी कर सकते है मैं इजरायल के प्रधानमंत्री और वहां की आवाम से अनुरोध करना चाहता हूं कि हम हिंदू हैं हम धार्मिक आस्थाओं पर किसी का भी कत्ल नहीं करते हैं ना विरोध करते हैं हम सब की धार्मिक आस्थाओं को स्वीकार करते हैं मोहम्मद और मोहम्मद की शैतानी किताबों को मानने वाले वाले हमारे साथ भी वह वही कर रहे हैं जो आपके साथ कर रहे हैं भारत अभी सनातन धर्म के मानने वालो के साथ इन राक्षसों से लड़ने के लिए मानसिक स्थिति रूप में नहीं है भारत भविष्य में मानसिक स्थिति में जब आ पाएं तब तक शायद बहुत देर हो चुकी होगी। हम इजराइल का साथ देना चाहते हैं मैं और मेरे 1000 शिष्य इजरायल की अनुमति पर वहा बसना चाहते हैं। इसराइल से बस यही हमारी प्रार्थना है कि हम वहां शांतिप्रिय तरीके से रहेंगे और यदि अगर भविष्य में इजराइल के साथ मिलकर, किसी से भी हमें अगर लड़ना भी पड़े तो हम निशुल्क ही लड़ेंगे और शांति को कायम बनाएंगे और जो हमारे कुछ लोग लड़ भी ना पाए तो इजराइल राष्टकी सेवा करेंगे। अपने इस आवेदन को लेकर आगामी 16 अक्टूबर को हम दिल्ली में इजराइल की एंबेसी पहुंचेंगे। हमारी इस प्रार्थना पर इजराइल की सरकार अवश्य ध्यान दे।