AIN NEWS 1: बता दें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी से एलोन मस्क फिसलकर नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. इसकी वजह है टेस्ला के शेयरों में आई बड़ी गिरावट जो करीब 8 फीसदी तक लुढ़क गए हैं इस गिरावट की वजह है कि वॉल स्ट्रीट ने टेस्ला के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है. इस गिरावट के बाद टेस्ला के शेयर 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इस गिरावट को 20 दिसंबर के 24 घंटे में बांटकर देखा जाए तो टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को को हर सेकंड 74 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इस तरह कुल 24 घंटों में मस्क की दौलत में 63 हज़ार करोड़ रुपए की कमी आई है.
मस्क को दिसंबर ने किया मायूस!
दिसंबर का महीना एलोन मस्क के लिए मायूसी का सबब बनकर आया है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट के साथ ही मस्क की नेटवर्थ में भी काफी गिरावट आ चुकी है और वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ चुके हैं. अब मस्क को पीछे छोड़कर लुई वितॉं मोएट हेनेसी (LVMH) के चेयरमैन बर्नाड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ 161 अरब डॉलर हो गई है. वहीं मस्क की नेटवर्थ 148 अरब डॉलर पर है जबकि नंबर 3 पर भारत के गौतम अडाणी हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 127अरब डॉलर है.
2 साल के न्यूनतम स्तर पर टेस्ला के शेयर
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों के बंद होते समय दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी. लेकिन इसकी अकेली वजह टेस्ला के शेयरों को वॉल स्ट्रीट द्वारा डाउनग्रेड करना नहीं है. बल्कि चीन में फैलता कोरोना संक्रमण है जिसके बाद चीन में हाल ही में कोविड प्रतिबंधों में दी गई ढील को खत्म करने का अंदेशा है. वहां पर प्रतिबंधों को फिर से लागू किए जाने की हालत में तो टेस्ला की बिक्री कम होने की आशंका है ही लेकिन प्रतिबंधों में ढील के बावजूद भी चीन में टेस्ला की बिक्री कम ही रहने के अंदेशा है. ऐसे में इस दोहरे संकट के चलते टेस्ला के शेयरों में गिरावट का असर देखा जा रहा है. इसके अलावा निवेशकों का अनुमान है कि ट्विटर को फंडिंग करने के लिए मस्क टेस्ला में अपने शेयर घटा सकते हैं. इसके बाद टेस्ला के शेयर 8.05 फीसदी यानी 12.07 डॉलर की गिरावट के साथ 140.86 डॉलर पर आ गए हैं, जो दो साल का न्यूनतम स्तर है.
दिसंबर में 29 फीसदी लुढ़क गया है टेस्ला का शेयर
इस महीने में दूसरी बार मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज गंवाया है. इसकी वजह है कि दिसंबर में टेस्ला के शेयरों में 29 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 30 नवंबर को टेस्ला का शेयर 194.70 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ था. उसके बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. दिसंबर में अभी तक टेस्ला का शेयर 29.22 फीसदी यानी करीब 54 डॉलर तक लुढ़क गया है.
हरेक सेकेंड 74 लाख का नुकसान!
टेस्ला के शेयरों में गिरावट आने से एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक 20 दिसंबर को एलन मस्क की नेटवर्थ में 7.75 अरब डॉलर यानी 6,42,73,11,37,500 रुपये का नुकसान देखने को मिला है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि पिछले 24 घंटों में एलोन मस्क को हर सेकंड में 74,39,017.79 रुपये का नुकसान हुआ है.
घट गया टेस्ला के शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज एवरकोर ISI ने टेस्ला के शेयरों का टारगेट प्राइस 300 डॉलर से घटाकर 200 डॉलर कर दिया है. इसकी वजह निवेशकों का वो डर है जिसमें टेस्ला के ब्रांड को नुकसान पहुंचने की आशंका है. ब्रोकरेज डायवा कैपिटल मार्केट्स ने कहा है कि ट्विटर का टेकओवर टेस्ला का ध्यान भटकने की वजह बन गया है. इससे टेस्ला के लिए जोखिम बढ़ गया है जिसकी वजह से टारगेट प्राइस को 240 डॉलर से घटाकर 177 डॉलर कर दिया गया है. हालांकि ये दोनों ही टारगेट मौजूदा प्राइस के मुकाबले ज्यादा हैं.
2022 ने बढ़ा दी टेस्ला की टेंशन!
मंगलवार को मस्क की संपत्ति में आई 7.7 अरब डॉलर की गिरावट अक्टूबर के बाद से एक दिन में आने वाली सबसे बड़ी गिरावट रही है. मस्क की ज्यादातर संपत्ति टेस्ला के स्टॉक्स पर आधारित है और उसमें गिरावट होने का मतलब है कि मस्क की नेटवर्थ में भी गिरावट आएगी. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए टेस्ला के शेयरों की बड़ी संख्या में बिकवाली की थी. पिछले सप्ताह मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर कीमत के शेयर बेचे थे. इस वर्ष अभी तक मस्क 40 अरब डॉलर से ज्यादा के टेस्ला के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं. टेस्ला की मार्केट वैल्यू नवंबर 2020 के बाद पहली बार 0.5 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आई है. मस्क ने इस साल अब तक 122.6 अरब डॉलर गंवाए हैं.
2022 में 60% लुढ़के टेस्ला के शेयर!
टेस्ला के शेयर इस साल में 60 फीसदी तक लुढ़क गए हैं. विश्लेषकों का अनुमान है कि टेस्ला की डिलीवरी में भी इस साल गिरावट आएगी. टेस्ला जनवरी में अपनी तिमाही डिलीवरी रिपोर्ट जारी करेगी. चीन में कमजोर डिमांड के असर से डायवा ने 2023 के लिए कंपनी के डिलीवरी अनुमान में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जाहिर किया है. जबकि प्रति यूनिट रेवेन्यू में सालना आधार पर 8 फीसदी की कमी की गई है.