ओमेगा में पार्क मेनटेन न होने पर सीईओ ने कॉन्ट्रैक्टर व सुपरवाइजर पर कार्रवाई के दिए निर्देश!

0
448

ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जनसुनवाई में निपटाईं शिकायतें

किसानों के आबादी भूखंडों के विभाजन में देरी पर सीईओ ने जताई नाराजगी

आवंटियों के प्लॉट पर अतिक्रमण हटाने में देरी पर सीईओ ने लगाई फटकार

AIN NEWS 1: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ओमेगा वन में पार्क मेनटेन न होने की निवासियों की शिकायत पर उद्यान विभाग के प्रभारी को कॉन्टैक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ ने जनसुनवाई कर निवासियों, किसानों और आवंटियों की शिकायतों को निस्तारित किया।जन सुनवाई के दौरान सेक्टर ओमेगा वन के निवासी की शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि ग्रीनरी ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। ग्रीनरी के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीईओ ने सेक्टर ओमेगा वन में पार्कों का रखरखाव न होने की निवासियों की शिकायत पर उद्यान विभाग के प्रभारी को संबंधित कॉन्टैक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसानों के छह फीसदी आवासीय भूखंड नियोजित करने में देरी पर सीईओ ने नियोजन विभाग से नाराजगी जाहिर करते हुए भूखंडों को शीघ्र नियोजित करने के निर्देश दिए। ओमीक्रॉन वन में सर्विस रोड पर अंधेरा होने की शिकायत पर रितु माहेश्वरी ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। आवंटियों को आवंटित भूखंडों पर अतिक्रमण की शिकायत पर सीईओ ने भूलेख व परियोजना विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए।

जेपी ग्रींस सोसाइटी में स्ट्रे डॉग की समस्या से परेशान निवासियों की शिकायत पर सीईओ ने जनस्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर जाकर समाधान निकालने के निर्देश दिए। किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओे आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, जीएम आरके देव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here