Ainnews1.com । आपको बताते चलें कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण,देश के कई राज्यों का बुरा हाल है। वहीं बारिश के कारण मोदीनगर सिखेड़ा रोड़ इंडस्ट्रीज एरिया की सडकों का यह नजारा देखकर आपके सब के होश उड़ जाएंगे। अगर बात की जाए तो इस इंडस्ट्रीज एरिया में कम्पनियों की भरमार है। जिसमे मोदीनगर शहर व क्षेत्र के कई हजार लोग यहां काम करने आते हैं। लेकिन सड़कों पर जलभराव के कारण यहां की सडकों की हालत यह है, कि यहां पैदल तो किसी भी कीमत पर नहीं चला जा सकता है लेकिन गाड़ी से चलना भी खतरे से खाली नहीं है।
यहां काम करने वाले वर्करों को आने जाने में भारी समस्या तो है ही। कम्पनी के मालिकों को तो और भी ज्यादा परेशानी है। क्योंकि रोड़ पर जलभराव के कारण, ना कम्पनी में कच्चा माल आ पा रहा है, ना माल जा पा रहा है। और ना ही कम्पनियों में लेबर पहुंच पा रही है। जिसके चलते कम्पनी मालिकों की कंपनी बंद पड़ी है। और कम्पनी मालिकों को हर रोज, लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
और लेबर काम पर न जाने के कारण अलग परेशान हैं।वही इस वीडियो को मोदीनगर के लोग, सोशल साइट्स पर वायरल कर,शहर की जनता अपने जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए,खूब खरी खोटी सुना रही हैं।