Thursday, January 23, 2025

कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल मे करी 3 बड़ी गलतिया, टूट सकता है टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने का सपना !

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
टेस्ट चैपिंयनशिप का फाइनल मैंच लंदन के केंनिगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले मे कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा से 3 बड़ी गलतिया हो गई है. जिसके बाद से टीम इंडिया के हाथ से टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल मैच फिसल सकता है. लंदन के  ओवल मैदान पर टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल मैच कुछ ऐसा  हुआ ,जो किसी ने भी नही सोचा होगा. कप्तान रोहित शर्मा ने ट़ॉस जीतकर  बल्लेबाजी करने का फैंसला किया
.

कप्तान रोहित शर्मा की 3 बड़ी गलतियां          

1रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना

कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले मे सबसे बड़ी गलती ये हो गई कि उन्होने इतने बड़े मुकाबले में अश्विन को टीम से बाहर बैठा दिया. टीम मे पहले से ही  शार्दुल ठाकुर  के रुपर में फास्ट ब़ॉलिग ऑलराउंडर मौजूद थे. जो टीम मे नंबर-7 पर टीम इंडिया को विस्फोटक  बल्लेबाजी से मजबूती देने के लिए काफी थे. कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की जगह जडेजा को टीम में  शामिल किया जो अश्विन से काफी बेहतर विकल्प है. सब- क़ॉन्टिनेंट में जडेजा एक बहुत ही  साधारण स्पिनर नजर आते है. जिनके पास बॉलिग के कोई ज्यादा वैरिएशन नही है. आईसीसी के रैकिग में अश्विन दुनिया के नंबर-1 गेदबाज है. अश्विन के पास ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा कैरम ब़ॉल जैसी खतरनाक  स्पिन की वैराइटी है.

2 टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी सबसे बड़ी गलती ये रही  कि उन्होने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. और ऑस्ट्रेलिया टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो नें ओवल में बल्लेबाजो के मुफीद पिच का फायदा उठाया. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मिलकर  370 गेंदो में 251 रनो की नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया टीम से ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन को स्कोर से उबारने की मदत की. ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे है.

3 ऑस्ट्रेलिया टीम की मुराद पूरी करना

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की तीसरी सबसे बड़ी गलती ये रही कि उन्होने  इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाज उतार दिए. रोहित शर्मा ने टीम में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, को शामिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया टीम स्पिनरो के मुकाबले तेज गेंदबाजो को ज्याद अच्छा खेलती है. ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज तेज पिचो पर खेलकर पले – बढे है. ऐसे रोहित शर्मा ने चार तेज गेंदबाज खिलाकर ऑस्ट्रेलिया टीम का आधा काम आसान कर दिया. ट्रेविस हेड के तेज शतक टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण धारहीन दिखाई  दिया. शार्दुल ठाकर और उमेश यादव भी बेहअसर दिखे. टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण दूसरे सत्र और तीसरे सत्र मे बिलकुल बेदम दिखा. चार गेंदबाजो को चुनने से भारतीय टीम को कोई भी मदत नही मिली. मार्नस लाबुशेन (26) रन पर विकेट 25वें ओवर में गिरा था, जिसके बाद हेड और स्मिथ ने दोपहर और शाम के सत्र में मुफीद पिच का फायदा उठाया. सिराज अपनी और से पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी में निरंतरता की कमी दिखी.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads