AIN NEWS 1: मेरठ से सटे मवाना के बहसूमा थानाक्षेत्र में पांच दिन से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव उसी के नलकूप के पास मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। जांच पड़ताल में मौके पर काफ़ी ज्यादा खून के निशान मिले। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो हत्या का राज सामने आ गया।
जानकारी के अनुसार बहसूमा निवासी सतवंत (45) का शव रविवार को नलकूप पर मिलने से पूरे छेत्र मे हड़कंप मच गया। किसानों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुचंने पर व जांच पड़ताल की तो मौके पर काफ़ी खून के निशान मिले। पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उसके घर में भी खून के निशान मिले।पुलिस ने मृतक की बेटी और नौकर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।
AIN News 1 की खबर पर लगी मोहर।
शादी से पहले प्रेग्नेंट होने का किया था खुलासा। सात महीने में दिया बच्ची को जन्म।https://t.co/lTyJDELYx7— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 6, 2022
बताया ये जा रहा है कि पुलिस जांच मे सामने आया कि घर में खून के निशानों का पीछा करते हुए पुलिस आगे बढ़ी तो वो भूसे के कमरे तक खून के निशान मिले थे। कमरा खंगाला गया तो वहां पड़ा एक बांस भी खून से सना मिला। पुलिस ने हिरासत में लिए गए नौकर व मृतक की बेटी से गहनता से जब पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।
पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो वे टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होने बताया कि दोनों ने मिलकर सतवंत की हत्या कर डाली और फिर शव को नलकूप पर ले जाकर डाल दिया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के नौकर व बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला भी सामने आया है जिसका सतवंत काफ़ी विरोध करता था। उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।