AIN NEWS 1: बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लेकर दिल्ली के रास्ते यूपी में तीन जनवरी 2023 को आ जायेगे। ये यात्रा लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद में एंट्री करेगी। तीन जनवरी को गाजियाबाद, चार जनवरी को बागपत और पांच जनवरी को ये यात्रा शामली जिले में होगी। लोनी, गाजियाबाद, बड़ौत, बागपत, कांधला, कैराना होते हुए यात्रा पानीपत बॉर्डर के रास्ते हरियाणा राज्य में एंट्री करेगी। उत्तर प्रदेश में तीन दिन के भीतर ये यात्रा करीब 120 किलोमीटर का पैदल सफर तय करेगी। जो लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ पहले से चल रहे हैं, उनके रुकने की व्यवस्था साथ चल रहे कंटेनरों में ही होगी। जबकि स्थानीय कार्यकर्ताओं को शाम के वक्त घर जाने की छूट भी रहेगी।
नाइट स्टे पॉइंट अभी तक तय नहीं
तीन, चार और पांच जनवरी को ये यात्रा नाइट स्टे कहां करेगी, अभी ये पॉइंट तय नहीं हो पाए हैं। यात्रा सुबह 6 से 12 बजे तक और फिर दोपहर में 3 से शाम 7-8 बजे तक ही चला करेगी। गाजियाबाद के JKG इंटरनेशनल स्कूल में हुई कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के यूपी आगमन पर विस्तार से चर्चा भी हुई।
इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदीप नरवाल, नसीमुद्दीन सिद्दीकि, पंखुड़ी पाठक, दीपक कुमार, जीशान अली, बदरुद्दीन कुरैशी समेत कई पश्चिमी यूपी के कई जिलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
जाने हाईकोर्ट बेंच मुद्दे पर राहुल से वकील मिलेंगे
सूत्रों ने बताया कि जो-जो डेलिगेशन राहुल गांधी से इस यात्रा में मिलेंगे, उनकी लिस्ट अब फाइनल करने पर काम चल रहा है। एक डेलिगेशन वरिष्ठ वकीलों का भी होगा, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना के संबंध में उनसे मुलाकात करेंगे। दूसरा डेलिगेशन कुछ मीडिया हाउस और स्वतंत्र पत्रकारों से ही जुड़ा है, जिनके मान्यता प्राप्त कार्ड सरकार ने अब रद कर दिए हैं। तीसरा डेलिगेशन मुरादाबाद की पीतल इंडस्ट्री से जुड़ा है, जहां के लोग कुछ समस्याओं को लेकर काफ़ी परेशान हैं।