कांवड़ यात्रा को लेकर चार जुलाई से होगा रूट डायवर्जन !

0
428

Table of Contents

कांवड़ यात्रा को लेकर चार जुलाई से होगा रूट डायवर्जन !

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान एनएच-58 पर चार जुलाई से भारी वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। जबकि नौ से 15 जुलाई तक हल्के वाहनों के चलने पर रोक रहेगी। वैसाली रोडवेज बस अड्डे समेत कई बस अड्डों को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर प्रतिवर्ष लाखों कांवड़िये एनएच-58 से होकर गुजरते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कांवड़िये शामिल होते हैं। इस दौरान लगभग दस दिन तक एनएच-58 पर वाहनों का आवागमन बंद हो जाता है।
मेरठ के एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव ने कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। जिसमें चार जुलाई से भारी वाहनों और नौ जुलाई से हल्के वाहनों का एनएच-58 पर आवागमन नहीं होगा। यह रूट डायवर्जन शिवरात्रि 15 जुलाई तक लागू रहेगा।
रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए जाना है, इन वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलों सैकेन्ड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षतगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, से मुजफ्फरनगर की ओर जाना होगा। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट होंगे। जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जायेगा।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना हैं। ऐसे रोडवेज की बसें मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेंगी तथा वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, कस्बा किठौर से हापुड़ बुलन्दशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर को जा सकेंगी। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर, खरखौदा की और हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है, वह यातायात थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे, जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाला यातायात जिसे गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना हैं, वह यातायात पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, ऐसे यात्री वाहन मीरापुर, मवाना होते हुये कमिश्नर आवास चौराहा से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी, कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
शामली, करनाल हरियाणा व बागपत की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन हापुड़-बुलंदशहर बाईपास होते हुए कस्बा किठौर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
एसपी यातायात के अनुसार, कांवड़ यात्रा को लेकर भैंसाली बस अड्डे और सोहराब गेट बस स्टैंड पर भी बसों की व्यवस्था कर ली गई है। भैंसाली बस अड्डा चार जुलाई की सुबह आठ बजे से 15 जुलाई तक बंद रहेगा। रोडवेज की बसों का संचालन सोहराबगेट बस अड्डा गढ़ रोड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जहाँ से रोडवेज बसें रूट डायवर्जन के अनुसार चलेंगी। गांधी आश्रम चौराहे से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। बागपत मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसें चार जुलाई की सुबह आठ बजे भैंसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय बागपत बाईपास से ही चलेंगी और शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगी।
बड़ौत मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों की व्यवस्था
बड़ौत मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसें चार जुलाई सुबह आठ बजे से भैंसाली रोडवेज बस अड्डे के बजाय रोहटा रोड बाईपास से ही चलेंगी और शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेगी। मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर व बिजनौर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के सामने से चलेंगी। किला परीक्षितगढ़ रोड पर चलने वाली प्राईवेट बसें पुलिस चौकी यादगारपुर बसंत बिहार किला रोड से चलेगी। हापुड़ रोड पर हापुड-बुलन्दशहर के लिए चलने वाली प्राईवेट बसें एल ब्लाक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से चलेगी। सरधना व शामली के लिए चलने वाली रोडवेज व प्राईवेट बसें सरधना फ्लाईओवर से चलेंगी। अंबाला बस स्टैंड बेगमपुल से चलने वाली प्राईवेट बसें थाना गंगानगर के पास बनाये गये स्टैंड से चलेंगी। बस स्टैंड से मवाना, बहसुमा, मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर के लिए संचलित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here