- फिल्म ‘Adipurush’ पर विवाद ख़त्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू की महानगरपालिका ने इस फिल्म के विवाद के कारण काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है।
- फिल्म ‘ Adipurush ‘ के निर्माता ने विवादित डायलॉग के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म के डायलॉगों को बदलने का फैसला किया है।
- फिल्म ‘ Adipurush ‘ की कमाई में दूसरे दिन 40% की गिरावट देखने को मिली ।