Ainnews1.com : – आपको बता दे आप कभी बाहर घूमने गए ही होंगे, होटल रूम भी बुक किया होगा। होटल्स में अक्सर अलग-अलग कीमतों में हर तरह की सुविधाओं के कमरे मिल जाते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है कि हर होटल के कमरे में आखिर बेड पर दिखने वाले या बिछाई जाने वाली बेड शीट हमेशा सफेद रंग की ही क्यों होती है ? या और रंग की चादर क्यों नहीं बिछाई जाती है।
शायद आपने खुद इस बात पर गौर कभी नहीं किया होगा और अगर किया भी होगा, तो जरूर इसका जवाब भी जानना चाहते होंगे, तो चलिए हम आपको होटल के कमरों में बिछाई जाने वाली सफेद बेड शीट की कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं।आप खुद सोच रहे होंगे कि आखिर सफेद रंग पर दाग पड़ने के बाद ये कैसे सफाई में क्या आसान हो सकती है। लेकिन बता दें, सफाई करने में सफेद बेडशीट्स बेहद ही आसान होती हैं। होटलों में हर कमरे की कई चादरें होती हैं, जिन्हें एक साथ ब्लीच डालकर ही साफ किया जाता है। इन्हें एक साथ पानी में डालकर क्लोरीन में डुबोया जाता, इससे सफाई के दौरान क्लोरीन की कुछ परत भी उतर जाती है और चादर का रंग वैसा का वैसा ही रहता है।
सर्दियों में तो बेड शीट्स कितने ही दिन चलाएं चल जाती हैं, लेकिन गर्मियों और मानसून के मौसम में बदबू आने के वजह से, बेड शीट्स को हफ्ते में एक बार तो जरूर धोना पड़ जाता है। लेकिन ऐसा होटलों की चादरों में दिखाई कियु नहीं देगा। यही वजह है कि बदबू और सीलन से बचाने के लिए इन्हें क्लोरीन से ब्लीच किया जाता हैं।रंग बिरंगा छोड़िए, सफेद रंग का अपना एक अलग ही स्टेंडर्ड है। आप उन्हें घर पर भी बिछाएं और ऊपर से कोई रंग बिरंगा कपड़ा डाल दें, कमरे में एक अलग ही लुक आ जाती है। ऐसे में होटल में इन बेड शीट को देखकर लग्जरी में ठहरने की फीलंग तो ही आ जाती है। सफेद चादर सस्ती भी होती हैं और ये कपड़े में भी मोटी होती हैं,
जिन्हें आप लंबे समय तक इस्तेमाल में ला सकते हैं।घूम फिरकर थक हारकर होटल रूम पर आने के बाद हम सभी एक चैन की नींद सोना चाहते हैं। ऐसे में एक सफेद रंग ही है, जो आपको सुकून दे पाता है। कमरे में रहते हुए आपको शांति और पॉजिटिव वाइब्स भी आएंगी। इससे आपके दिमाग को बेहद आराम और खुशी भी मिलती रहती है।1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन चादरों का इस्तेमाल काफी किया जाता था। उनका रखराव करना काफी आसान भी होता था,
इसमें लगे दाग आसानी से छुपे रहते थे। इसके बाद वेस्टिन के होटल डिजाइनरों ने बड़ी मेहनत से एक रिसर्च की, जिसमें कहा गया कि गेस्ट के लिए एक लग्जरो बेड का मतलब उन्हें सुकून देना है और साफ-सफाई का ध्यान रखना। इसके बाद बेडशीट को लेकर हाइजीन ट्रेंड ज्यादा चलने लगा।