AIN NEWS 1: भुवनेश्वर के नंदन कानन जूयोलाजिक पार्क की अजीब व्यवस्था को इन दिनों खूब ज्यादा सराहना मिल रही है। दरअसल, यहां एक ऐसा अजब गज़ब नियम बनाया गया है कि लोगो को पार्क में जाते वक्त पानी या कोल्ड ड्रिंक की बोतल या फिर प्लास्टिक पैक कोई भी सामाग्री लेकर आप जाते हैं तो उस पर 50 रुपए का एक स्टीकर आपकों इस बोतल में लगवाना बहुत ही जरूरी होता है। हालांकि जब भी आप बोतल वापस लेकर पार्क से बहार आ रहे होते हैं तो गेट पर यह रकम आपकों वापस भी कर दी जाती है।
हाल ही में यहां की इस पार्क की यात्रा करने वाले मे से अजय सिंह ने बताया कि इस पहल का यहां असर यह हुआ कि कई किमी मीटर मे फैले इस पार्क में कही भी एक भी प्लास्टिक की बोतल या कोई भी कचरा नहीं फैलता । अपने 50 रुपए वापस लेने के लिए यहां हर कोई अपने साथ खाली बोतलें लेकर ही पार्क से वापस आता है।
उत्तर प्रदेश: साहिबाबाद दो सगी बहनों को अपने प्रेम जाल में फंसा, मतांतरण की तैयारी- घर बिकवाकर 14 लाख भी हड़पे!