Ainnews1.com: जितेंद्र कुमार ठाकुर ब्यूरो गाजियाबाद। विजयनगर के बागू निवासी दीपा रानी से अकबरपुर बहरामपुर के रहने वाले धर्मेंद्र और अशोक ने कांशीराम आवासीय योजना में मकान दिलाने का झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी उन्होंने न तो उनके रुपये लौटाए और न ही कोई मकान दिया। अब रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
दीपा के पति नितिन ने बताया कि वह चाय की दुकान करते हैं। उनके काम में उनकी पत्नी भी सहयोग करती हैं। उनकी दुकान पर धर्मेंद्र और अशोक काफी समय से आ रहे थे। उन्होंने उनकी पत्नी को सरकारी योजना में एक मकान दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए उन्होंने उनसे एक लाख रुपये की मांग की और बाकी रकम पर ऋण कराने को कहा। आरोप है कि उन लोगों ने उन्हें विजयनगर में एक प्लाट दिखाया और जिसे 12 लाख रुपये में बनाकर देने की बात कही। उनके झांसे में आकर उन्होंने उन्हें 80 हजार रुपये दे दिए। विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।