Thursday, January 9, 2025

किस स्टेशन से होती भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

भारतीय रेलवे को कमाई के लिए किन स्टेशनों से सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है इसका खुलासा रेलवे ने अपनी सालाना रिपोर्ट में किया है। दुनिया के चौथे सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क ते तौर पर मशहूर भारतीय रेलवे को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सालभर में करीब 2400 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस स्टेशन से हर साल करीब 3.67 करोड़ लोग सफर करते हैं। रेलवे की तरफ से जारी किए गए 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है। यहां से रेलवे को हर साल करीब 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। हावड़ा से सालाना 6.57 करोड़ यात्री सफर करते हैं जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज्यादा है। यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, जो रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है। टॉप 3 की लिस्ट में देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई का एक भी स्टेशन शुमार नहीं है। टॉप 10 में मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है। वहीं मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है। गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है जहां से रेलवे को करीब 705 करोड़ की कमाई होती है। जबकि रेलवे के लिए बेंगलुरु का SBC स्टेशन 650 करोड़ की कमाई के साथ नौवें नंबर पर है। यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यहां से रेलवे को हर साल 640 करोड़ की आमदनी होती है। भारतीय रेल लोगों के लिए सस्ते, सुलभ और आरामदायक सफर का शानदार ज़रिया है। इससे रोजाना करीब ढाई करोड़ यात्री सफर करते हैं। देशभर के 7 हज़ार स्टेशनों से रेलवे की करीब 15 हजार ट्रेनें गुजरती हैं। हालांकि कोरोना काल में तमाम तरह के प्रतिबंधों की वजह से रेलवे के टाइम टेबल और कमाई में काफी रुकावटें आई थीं। लेकिन अब तेजी से भारतीय रेलवे प्री-कोविड दौर की तरफ लौट रही है। इससे ना केवल यात्रियों को सहूलियत होगी बल्कि रेलवे का रेवेन्यू भी फिर से बढ़ेगा।

By:-
पवन चौधरी
न्यूज़ डायरेक्टर

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads