कुत्ता पकड़कर रखने को बोला तो मालकिन ने की गाली-गलौज !

0
459

दिन पर दिन कुत्तो का आंतक बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते है. कभी कुत्ते बच्चो को अपना शिकार बनाते है तो कभी बुजुर्ग को अपना शिकार बनाते है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहा कुत्ते ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है ये बता जा रहा है कि कुत्ते कि मालकिन ने लड़ाई के चक्कर में जानबुजकर उस महिला को पर कुत्ते से वार करवाया है। आपको बता दे कि ये मामला वैशाली सेक्टर-4 का है जहां एक्सप्रेस अपार्टमेंट में सुबह सात बजे के करीब महिला बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थी तभी दंपती पर कुत्ते ने अचानक हमला कर उसको जख्मी कर दिया है। महिला का आरोप है कि कुत्ते की मालकिन ने उनसे अभद्रता की और फिर उसके बाद उन पर कुत्ते को छोड़ कर हमला करवा दिया। कौशाबी थाने मे पीडिता ने जाकर युवती के खिलाफ लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता ने दी जानकारी

बता दे कि आपार्टमेंट के नौवें फ्लोर पर फ्लैट में आशुतोष कुमार श्रीवास्तव रहते है। सुबह 7 बजे बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए पत्नी के साथ जा रहे थे। एक तल नीचे कॉरिडोर में 22 साल की एक युवती अपने दो कुत्तों को लेकर खड़ी थी। फिर उन्होंने कुत्ते को एक ओर हटा दिया और कुत्ता पकड़कर रखने को कहा। इस पर वह महिला भड़क गई और दूसरी महिला को गाली-गलौज करने लगी। दोनों ने आपत्ति उठाई तो अभद्रता शुरु कर दी। वही दंपती जैसे ही आगे बढ़ी तो युवती ने एक कुत्ते उनके उपर छोड़ दिया, जिसमें कुत्ते ने उस युवक की पत्नी के जांघ पर काटकर उसको जख्मी कर दिया। उस युवक ने पत्नी को बचाने लगा तो कुत्ते ने युवक के हाथ पर भी काट लिया। दोनों चीखते हुए लोगों से मदद मांगने लगे. तभी आस-पास  के पड़ोस के लोग दौडे और दोनों को कुत्ते से बचाया। दोनों को जख्मी हालत में वैशाली के अस्पताल पहुंचे और फिर वहां पर डॉक्टरों ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया। इसके बाद दोनो पति पत्नी ने मिलक कौशाबी थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here