AIN NEWS 1: यूपी के मथुरा जिले का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सहायक नगर आयुक्त एक व्यक्ति से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि सहायक नगर आयुक्त अपना पालतू कुत्ता सरकारी गाड़ी में घुमा रहे थे। गाड़ी के अंदर कुत्ता देखकर एक व्यक्ति ने फोटो खींच ली, बस तो फिर क्या ही था, सहायक नगर आयुक्त भड़क गए और फोटो खींचने वाले व्यक्ति से उलझ भी गए। सहायक नगर आयुक्त ने उस व्यक्ति के बदसलूकी के साथ ही गाली-गलौज तक कर डाली।
मामला सदर थाने के सिविल लाइन इलाके का है। नगर निगम की सरकारी गाड़ी में पालतू कुत्ता घूमता देख एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाया और कुछ फोटो भी खींच ली। वीडियो बनता और फोटो खिंचती देखकर गाड़ी के अंदर मौजूद शख्स बहुत ज्यादा भड़क गया। तब उन्होंने गाड़ी को रूकवाया और नीचे उतरे और फोटो खींचने वाले व्यक्ति का हाथ पकड़कर उससे बदसलूकी करने लगे। फिर काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा।
बीच सड़क पर हो रही तू-तू मैं-मै को देखकर लोगों की भीड़ इक्ठी होने लगी। फोटो खींचने वाले व्यक्ति से जो शख्स उलझ रहा था वह अपने आप को SDM बता रहा था, जो कि मथुरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात है। उसने अपना नाम राजकुमार मित्तल बताया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।