Monday, December 23, 2024

कुत्तो के है शौकीन और पाल रहे है पिटबुल तो हो जाये सावधान लखनऊ मे रिटायर्ड महिला टीचर को चीर-फाड़ डाला पालतू पिट बुल ने , गई जान, बेटे ने पाला था

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com : -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना के सामने आने से कुत्ते प्रेमियों क़ो झटका लगना तय है . सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला (रिटायर्ड शिक्षिका) को उनके ही पालतू पिटबुल नामक ब्रीड के कुत्ते ब्राउनी ने बेदर्दी से नोंच खाया, जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका का बेटा इस कुत्ते को पालने के लिये घर लाया था और उसने कभी सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि यही कुत्ता उसकी मां की मौत का कारण बन जाएगा. खबर के मुताबिक, घटना के वक्त महिला घर पर बिलकुल अकेली थीं और उनका बेटा जिम गया हुआ था.

वहीं, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है.कैसरबाग के बंगाली टोला में मृतक सुशीला त्रिपाठी अपने परिवार के साथ रहती थीं. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी. सुशीला का बेटा अमित त्रिपाठी कपूरथला स्थित एक जिम में ट्रेनर का काम करता है. घर में हिंसक नस्ल के पिटबुल के अलांवा वहाँ एक और पालतू कुत्ता लेब्राडोर भी है.बताया जा रहा है कि सुशीला पिटबुल को छत पर टहलाने लें गई थी . इसी बीच अचानक से पिटबुल ने उन पर ही हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. पिटबुल ने अपनी पूरी ताकत से सुशीला पर कई वार किया, जिससे उनके शरीर का मांस तक बाहर आ गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी जान बचाने के लिए चीखती चिलाती रही थीं,

लेकिन खुद को वह पिटबुल के चंगुल से किसी भी तरह नहीं छुड़ा पाईं. पिटबुल के काटने से सुशीला का पेट, सिर और चेहरा बुरी तरह से लहुलूहान हो गया.वहीं, इस घटना की जानकारी घर की नौकरानी ने ज़ब अमित को दी. इसके बाद अमित आनन-फानन में भागते हुए घर पहुंचा और तत्काल अपनी मां को पास के बलरामपुर अस्पताल मे तत्काल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.अमित यहीं नहीं रुका, उसने तसल्ली के लिए अपनी बूढ़ी मां को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती भी कराया, हालांकि वहां भी डॉक्टरों ने अत्यधिक खून बह जाने के चलते बुजुर्ग महिला को मृत घोषित बता दिया . वहीं अस्पताल की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads