केजरीवाल ने बारिश को लेकर के बुलाई बड़ी बैठक !

0
356

Table of Contents

केजरीवाल ने बारिश को लेकर के बुलाई बड़ी बैठक ! 

पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश पड़ने से लोगो को गर्मी से राहत तो मिल रही है लेकिन काफी लोगो को बारिश के कारण काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पढ़ रह है और जगह जगह जलजमाव की समस्या से लोगों काफी ज्यादा परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
आपको बत दे कि दिल्ली के मुख्यमत्री ने बारिश को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है । बता दे कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बारिश से होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में एमसीडी के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में फ्लड कंट्रोल विभाग के बड़े अधिकारी और MCD के अधिकारी भी शामिल होंगे। बता दें कि शनिवार और रविवार को पूरे दिन हुई भयंकर बारिश ने दिल्ली को एक बार फिर 1978 और 2010 की याद दिला दी है। दरअसल, मौसम विभाग के  अनुसार बता जा रहा है कि  दिल्ली में 24 घंटे में 150 मिलीलीटर बारिश हुई है। यानी मौसम में जितनी बारिश होती है, उसकी 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में ही हो चुकी है दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। दिल्ली प्रशासन का कहना है कि यमुना में पानी का स्तर मंगलवार तक खतरे के निशान को पार कर जाएगा। लिहाजा यमुना किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और बोला गया है कि किसी सुरक्षीत जगह में चले जाऐ साथ सड़कों पर पानी भरने की वजह से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को सोमवार के लिए दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है और सभी देशवाशियो से आपने घर में रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here