मेरठ के किठौर की टीचर पर समझौते का दवाब
आरोपियों के परिजन दे रहे टीचर को धमकी
पुलिस ने दो छात्रों को किया गिरफ्तार
AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक कॉलेज में छात्रों की तरफ से शिक्षिका को आई लव यू कहने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत शिक्षिका ने पुलिस से की थी। अब बच्चों के घरवाले महिला टीचर को धमकी देकर समझौते का दबाव बना रहे हैं। बच्चों के घरवाले समझौता ना करने पर शिक्षिका को अंजाम तक भुगतने की धमकी दे रहे हैं। धमकी के बाद महिला टीचर खौफ के साए में जी रही है और खुद को घर में बंद कर लिया है।
छात्र ने की महिला टीचर से अश्लील हरकते, टीचर का वीडियो बना कर किया वायरल, टीचर को बोला I LOVE YOU#ainnews1 #ain1 #viral #breakingnews #TodayNews pic.twitter.com/lUO2PhYYs0
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 28, 2022
बात फैलने से खुद को घर में कैद किया
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला टीचर ने खुद को घर में बंद कर लिया है। यहां तक की वो खाना भी नहीं खा रही है। स्कूल जाने पर परिवारलों से कहा कि कैसे जाऊं स्कूल, सभी की नजर बस मुझे ही देखती है कि जैसे मैंने ही को कोई बड़ा जुर्म किया हो। परिवार वालों की मानें तो महिला टीचर को इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है और तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ के थाना किठौर का मामला
मेरठ के थाना किठौर के डॉक्टर राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षिका से छेड़खानी करने की घटना सामने आई थी। तीनों आरोपी छात्रों में से एक की बहन इस स्कूल में पढ़ती है और उसने ये वीडियो अपने स्टेटस पर लगा लिया और उसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जैसे ही शिक्षिका को इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली तो वो बदनामी की आशंका से डिप्रेशन में आ गई और खाना पीना तक छोड़ दिया।
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/175659855138456/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f
टूट गया शादी का रिश्ता
शिक्षिका के परिवार वालों की मानें तो महिला टीचर के रिश्ते की बात चल रही थी और रिश्ता तय होने ही वाला था कि इस इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने फोन तक उठाना बंद कर दिया। ऐसे में अब इस महिला टीचर की ये संभावित शादी भी टूटने की आशंका है।