AIN NEWS 1 नई दिल्ली : कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के एक और नए और अत्यधिक संक्रामक सब वैरिएंट के सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। बदलते हालात पर विचार करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में अभी यह निर्णय लिया गया कि देश में मास्क पहनना और कोरोना-उपयुक्त व्यवहार अब जारी रहेगा।
मुख्तार अंसारी पर कसता शिकंजा, लुकआउट के बाद ईडी खंगाल रहीं कंपनियां
ज्यादा निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की सिफारिश
सूत्रों ने यह भी पता चला है कि विज्ञानियों, डाक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों ने निगरानी और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने की भी सिफारिश की है। बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल, कोरोना पर कार्यकारी समूह (एनटागी) के चेयरमैन एनके अरोड़ा और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गुजरता में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7 का मामला जब से सामने आया है। तभी से सरकार की चिंता बढ़ी हुई है यह सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। हालांकि, विज्ञानियों का यह भी कहना है कि अभी इसके बारे में बहुत ज्यादा आंकड़े नहीं मिले हैं।
हो सकता है कोरोना विस्फोट
इससे पहले, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के बीए.2.3.20 और बीक्यू.1 वैरिएंट के मामले भी मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के एक्सबीबी सब वैरिएंट के मामले भी मिले हैं। इसके मामले पहले केरल में भी मिल चुके हैं। इन सब वैरिएंट की वजह से ही महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना वायरस के मामलों में 17.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक्सबीबी ओमिक्रोन के बीजे.1 और बीए.2.75 से मिलकर ही बना है जो बहुत ही तेजी से फैलता है। इसी वैरिएंट के चलते सिंगापुर में हाल ही में कोरोना के मामलों में बडा विस्फोट हुआ था। अमेरिका में हाल में 60 प्रतिशत कोरोना के मामलों में बीक्यू.1 वैरिएंट पाया गया है।