Ainnews1.com:–नई दिल्ली में 31 जुलाई को कॉरोना वायरस की महामारी के समय जहा सारा देश संकट में था। लोगो की नौकरियां चली गई और ऐसा ही संकट आकाश और आदित्य पर भी पड़ा। वे एक कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। लॉकडाउन के पहले महीने उन्होंने फिल्म देख कर बिता दिया।लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण उनकी नौकरी चली गई।नौकरी जाने के बाद वे किसी और कंपनी में भी नौकरी पाने की कोशिश कर सकते थे मगर उन्होंने नौकरी के लिए कोशिश करने की जगह वे खुद का बिजनेस शुरू करने फैसला किñया। उन्होंने एक अच्छा बिजनेस मैन बनने के लिए अपना इरादा बेहद पक्का कर लिया। मगर क्या बिजनेस क्या शुरू करे ये उन्हे समझ नही आया। उन्हें अपने परिवार की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिला। उन्होंने पहले मांस और पॉल्ट्री प्रोसेसिंग के साथ उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया। आदित्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे परिवारों को शुरू में लगा कि हम जिस जैसा बिजनेस कर रहे हैं। उसमें कोई भी लड़की उनसे शादी नहीं करना चाहेगी।
लेकिन बाद में हमारे परिवार के लोगो ने उन्हे सपोर्ट करना शुरू कर दिया।”अपने दोस्तो की मदद से उन्होंने 25 हजार रूपए इक्कठे किए और ‘एपेटाइटी’ नाम से कंपनी शुरू की,जिस का अब हर महीने का बिजनेस 4 लाख रुपए से भी अधिक का हो चुका।व्यापार अब धीरे धीरे बढ़ने लगा था। इसी दौरान एक कंपनी जिसका नाम फैबी कॉर्पोरेशन है उनकी नजर उन पर पड़ गयी। हाल ही में फैबी ने एपेटाइटी की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपये में खरीद ली है।