क्या आप जानते है गंगाजल के चमत्कार और उपाय!

0
466

Table of Contents

क्या आप जानते है गंगाजल के चमत्कार और उपाय!

हिंदू धर्म में गंगा जल को बेहद पवित्र माना गया हैं हर पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान में इसका प्रयोग किया जाता हैं। इसका प्रयोग घर में सकारात्मकता का संचार करता हैं और सुख समृद्धि को बढ़ाता हैं। और सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसी महीने कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है जिसमें लाखों कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गांव के मंदिरों की ओर पैदल चलते हैं. गंगाजल को बहुत पवित्र माना जाता है
हर पूजा-पाठ और संस्कार में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है. शास्त्रों के मुताबिक गंगाजल पवित्र होने के साथ ही कई चमत्कारिक गुणों से भरपूर होती है.
गंगाजल के छिड़काव से कई सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. गंगाजल से जुड़े कुछ अचूक उपायों को करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है. उपरी हवा से भी गंगा जल मुक्त कराता है।
क्या है गंगाजल के उपाय
अगर आपके घर में कोई सदस्य लंबे वक्त से बीमार चल रहा है या फिर बार बार कोई बीमार होता हैं तो उेसे में आप गंगाजल का उपाय आजमा सकते हैं। इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा। इसके लिए हर रविवार और मंगलवार के दिन पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से रोग दोष दूर हो जाता है और नकारात्मकता का भी नाश हो जाता हैं।
लाख कोशिश के बावजूद आपका लिया हुआ कर्ज कम नहीं हो पा रहा है तो गंगाजल का उपाय आपके काम आ सकता है. पीतल के पात्र में गंगाजल भरकर इसे कमरे के उत्तर-पूर्वी कोण में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आप पर चढ़े हुए कर्ज का बोझ धीरे-धीरे कम होने लग जाता है.
जो लोग लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं या बार-बार बीमारी का शिकार हो जाते हैं, उनके लिए गंगाजल का उपाय अच्छा माना जाता है. इसके लिए हर रविवार और मंगलवार को पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. इस उपाय से सारे रोग-दोष दूर होते हैं और नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं.
अगर लंबे समय से प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर उसमें 5 बेलपत्र डालें और इसे शिवलिंग पर अर्पित कर दें. माना जाता है कि 40 दिनों तक यह उपाय करने से उचित फल मिलता है.
बच्चे को बार-बार किसी की नजर लग जाती है तो भी गंगाजल का उपाय लाभदायक है. इसके लिए किसी लोटे में गंगाजल लेकर उसे नजर दोष से पीड़ित बच्चे के ऊपर छिड़क दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है.
विवाह में बाधा आ रही हो तो अपने नहाने के पानी में रोजाना थोड़ा सा गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिला लेना चाहिए. इसके बाद उस पानी से स्नान करें.मान्यता है कि 21 दिनों तक यह उपाय करने से विवाह के योग बनने लगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here