क्या बिहार में भी होगा महाराष्ट्र जैसा खेला ?

0
430

Table of Contents

क्या बिहार में भी होगा महाराष्ट्र जैसा खेला ?
महाराष्ट्र की सियासत में एक साल के भीतर ही दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों में टूट के बाद अन्य राज्यों से भी इसी तरह के कयास उठने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार से आवाज आई है भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह की.
  उनका कहना है कि बिहार की सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड (JDU) में भी टूट हो सकती है.
अरविंद सिंह ने बताया कि JDU के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और बहुत जल्द ही वो JDU का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बिहार में गठबंधन की सरकार है और राष्ट्रीय जनता दल भी इसमें शामिल है. बीजेपी प्रवक्ता की मानें तो RJD के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं, जो आने वाले दिनों में बीजेपी के साथ जुड़ सकते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “परिवारवाद, पुत्रवाद, कुर्सीवाद के कारण इनके (JDU के) के सभी विधायक और सांसद हताश हो गए हैं. ये (नीतीश कुमार) रोज पलटी मारते हैं. कभी इधर, कभी उधर. इनके सारे प्रमुख विधायक और सांसद दूसरे दलों के संपर्क में हैं और बिहार में जल्द ही कोई बड़ा खेला होने की संभावना है.” JDU के कितने विधायक उनके संपर्क में हैं? इस सवाल को टालते हुए बीजेपी प्रवक्ता संख्या तो नहीं बताते हैं, लेकिन कहते हैं कि जल्द ही JDU इतिहास बनने वाली है.
कई दिग्गज पहले ही छोड़ चुके हैं साथ
बिहार में पिछले साल ही JDU ने बीजेपी का साथ छोड़कर RJD के साथ गठबंधन किया था. तभी से बीजेपी की ओर से इस तरह की बयानबाजी को हवा दी जा रही थी कि जल्द ही JDU में भी टूट हो सकती है. पार्टी के कई बड़े नेताओं ने JDU का दामन छोड़ा भी. पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह और दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने JDU से रास्ते अलग कर लिए. आरसीपी बीजेपी में शामिल हो गए, तो कुशवाहा ने अपनी अलग पार्टी बना ली. हालांकि इस टूट का सरकार पर कुछ खास असर नहीं पड़ा.
क्या है बिहार विधानसभा का हाल ?
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें से 160 महागठबंधन के कब्जे में हैं. महागठबंधन में सबसे बड़ी भागीदारी राष्ट्रीय जनता दल की है. RJD के 79 और JDU के 45 विधायक हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के बिहार में 78 विधायक हैं. उन्हें जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का भी समर्थन हासिल है. हाल ही में 4 विधायकों वाली मांझी की पार्टी ने महागठबंधन का साथ छोड़ते हुए बीजेपी को समर्थन दिया था.
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here