क्या TV के शोर इतना था के दब गईं मासूम साक्षी की चीखें ? लेकीन आखिर क्यों तमाशबीन बने रहे आस पास के लोग?

0
1160

AIN NEWS 1: दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना रविवार को हुई । जहां देर रात करीब 8 बजे दिल्ली के शाहबाद की एक गली एक नाबालिक लड़की के खून से सन गई। इसकी वजह थी 20 साल के साहिल की सनक, जिसने मात्र 16 साल की बच्ची की जान ले ली। उसने लड़की पर चाकू से क़रीब 16 वार किए और यह सब वहा आसपास टहल रहे लोगों की नजरों के सामने ही हुआ। एक ओर साहिल नाम का दरिन्दा दरिंदगी कर रहा था। वही आम जनता इसे तमाशा मान कर वहा से गुजर रही थी। सवाल है कि आख़िर वहा किसी ने भी साहिल को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?

क्या इसका कारण टीवी की आवाज थी!

वही पास ही मे रहने वाली अल्का का 6 साल का बेटा अपने घर के बाहर खेल रहा था। लड़की के चीखने की आवाजें आते ही उन्होंने बच्चे को अंदर खींच लिया। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मैंने देखा कि बच्चा सड़क पर खेल रहा है, मैंने उसे अंदर खींच लिया। यह बेहद ही डराने वाला था। घटनास्थल से थोड़े ही दूर रहने वाले एक और शख्स बताते हैं कि पास ही चल रहे टीवी की आवाज के चलते उन्हें रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई नही दी।उन्होंने कहा, ‘जब घर के बाहर ही रहने वाले लोगों ने दखल नहीं दिया, तो हम क्यों दें।’

वहा रहने वाली सुनीता माथुर बताती हैं, ‘शाहबाद डेयरी के गुंडे पूरे शहर में ही बदनाम हैं और हम उनका सामना करने की हिम्मत नहीं कर सकते।’ वहीं सीसीटीवी वीडियो में कथित तौर पर नजर आए एक शख्स के पिता इंद्र देव ने कहा कि वह असहाय होकर देखने के बजाए उसे बचाने के लिए कुछ कर सकता था। देव के मुताबिक, ‘जब वह घर आया तो बहुत ही डरा हुआ था, लेकिन उसकी थोड़ी बहादुरी बच्ची को बचा सकती थी। ‘

उन्होंने कहा, ‘इस इलाके में और खासतौर से यह गली ड्रग्स लेने वालों के चलते काफ़ी बदनाम है। यह लोग खुले में ही शराब पीते हैं और अगर कोई सवाल करता है, तो उसपर वह हमला कर देते हैं। जिस जगह हमले इतने आम हैं, वहां शायद ही कोई अपनी जान को जोखिम में डाले ।

देखे ‘दरिंदगी का वीडियो

शाहबाद में हुई इस दरिंदगी का करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हुआ है। एक ओर जहां साहिल लगातार नाबालिग पर चाकू से हमले कर रहा है। वहीं, इसके पास से लोगों का बड़ी शांति से गुजरना जारी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि साहिल पहले लड़की पर चाकू से हमला किया। बाद में उसने पत्थर उठाकर कई बार उसके शरीर पर उसे पटका। इसके बाद भी वह नहीं रुका और शव पर उसने लात घूंसे बरसाने लगा।

अब गिरफ्तार हुआ कातिल 

साहिल इस घटना के करीब 18 घंटों के भीतर ही दिल्ली पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि इसके पिता के अलावा परिवार के किसी भी सदस्य को हिरासत में नहीं लिया गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने किसी भी चश्मदीद को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन उनसे पूछताछ की है। चार लोगों ने कहा है कि वे पुलिस की किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here