ख़ास ख़बर: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में 35 लाख रुपये की ठगी, फेसबुक के जरिए जाल में फंसाया!

0
328

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में एक रियल एस्टेट का बिजनेस करने वाले व्यक्ति को जब पैसों की जरूरत पड़ने पर 3 लोगों ने मिलकर 15 करोड़ का लोन देने के नाम पर उससे 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। अब इस पीड़ित की तरफ से कुल 3 लोगों को नामजद करते हुए ही साहिबाबाद थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जान ले राजेंद्र नगर निवासी रचित ने तमिलनाडु के रहने वाले सुल्तान राजा मीणा और मुथु नचियार के खिलाफ मे यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पीड़ित के मुताबिक, वह काफ़ी समय से प्रॉपर्टी कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हे फंड की जरूरत थी, इसी दौरान उन्हे फेसबुक पर कुछ फाइनेंस करने वाले लोगों के बारे में एक पोस्ट देखी। उनसे संपर्क करने पर तमिलनाडु निवासी सुल्तान ने उन्हे अपने यहां बुलाया और अन्य दोनों लोगों से भी उनकी मुलाकात कराई। इस बातचीत के बाद में यह तय हुआ कि वह उसे 15 करोड़ का लोन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इसके लिए उनसे 5 लाख की सिक्यॉरिटी मनी और कुल 6 महीने का ब्याज का पैसा उन्हे एडवांस में देना पड़ेगा। आरोप यह है कि जब वह डॉक्युमेंट्स लेकर वहां पहुंचे तो उन्होंने उन्हे पांच-पांच करोड़ रुपये के 3 डिमांड ड्राफ्ट उनकी फर्म के नाम के दिखाए गए।

लेकीन उनके नाम की स्पेलिंग थी गलत

इन तीनों लोगों ने तीन स्टांप पेपर और अन्य सभी जरूरी कागजात के अलावा उनसे 6 महीने के ब्याज के रूप में कुल 30 लाख रुपये और सिक्यॉरिटी मनी के रूप में कुल 5 लाख रुपये ले लिए। लेकीन पीड़ित के पिता ने जब इस डिमांड ड्राफ्ट को चेक किया तो उसमें इनके नाम की स्पेलिंग कुछ गलत लिखी हुई थी। इस बारे में बात करने पर आरोपियों ने कहा कि वह जल्द ही उन्हे दूसरे ड्राफ्ट बनाकर भेज देंगे। इसके बाद आरोप है कि वे कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हे टालते रहे और फिर उन्होने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here