ख़ास ख़बर: एक ही साबुन पूरा परिवार यूज़ कर सकता है या नहीं? जान ले एक्सपर्ट की राय ?

0
654

AIN NEWS 1: क्या आपकों पता है के एक साबुन का परिवार के सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं? यहां ये सवाल केवल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि हमारे ज्यादातर घरों में एक ही साबुन को पूरे परिवार के द्वारा इस्तेमाल करते हुए साफ़ देखा जाता है. अधिकतर लोगों को लगता है कि इस साबुन से तो बैक्टीरिया मरता है, फिर तो इसे अगर कोई भी इस्तेमाल करे तो क्या हुआ, इसके इस्तेमाल से बैक्टीरिया तो मर ही जाएंगे. लेकिन क्या यह सच में ही ऐसा है? क्या हमे एक ही साबुन का परिवार का हर कोई व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है? आइए आज जानते हैं इसका कारण….दरअसल, अधिकतर लोगों को ही लगता है कि साबुन हमारे शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया को आसानी से मार सकता है. लेकिन बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक ऐसी ही स्टडी में बताया गया है कि किसी भी साबुन पर दो से पांच तरह के बैक्टीरिया होते ही हैं. अमेरिका में की गई एक स्टडी में भी यह दावा किया गया है कि साबुन पर कई बैक्टीरिया होते ही हैं. ओर ऐसे में अगर एक ही साबुन का इस्तेमाल आपका पूरा परिवार करने लगे तो ये बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक काफ़ी आराम से पहुंच सकता है.

जान ले साबुन पर आखिर कैसे बैक्टीरिया होते हैं?

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमारे साबुन पर ई. कोली, साल्मोनेला और शिगेला बैक्टीरिया भी मौजूद हो सकते हैं. इसके अलावा नोरोवायरस और रोटावायरस और स्टैफ जैसे वायरस भी हमारे साबुन पर ही मौजूद हो सकते हैं. अगर किसी को कोई चोट या खरोंच लगी है, तो एक ही साबुन के यूज से ये बैक्टीरिया दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है. ऐसे में एक साबुन को यूज करने से पहले आपको दो-बार ज़रूर सोचना चाहिए.

आख़िर क्या साबुन से भी फैल सकता है कोई रोग? 

जान ले भले ही आपका साबुन पर बैक्टीरिया की मौजूदगी होती है, लेकिन अभी तक भी रिसर्चर्स को ये पूरी तरह नहीं पता चला है कि साबुन के जरिए कोई सामान्य तौर पर बीमारी फैलती है या नहीं. 1965 में की गई एक स्टडी, जिसमें काफ़ी बैक्टीरिया से भरे हाथों को एक साबुन से धोया गया, फिर उसी साबुन से किसी दूसरे व्यक्ति ने हाथ धोए, मगर इससे उसके हाथो तक पहले व्यक्ति का बैक्टीरिया नहीं पहुंचा. इसलिए ये तो साफ़ है कि साबुन रोग तो नहीं फैला सकते हैं.

क्या साबुन से होता है इन्फेक्शन का खतरा

जान ले भले ही साबुन का इस्तेमाल करना आपकों सुरक्षित नजर आता है, लेकिन एक ऐसा भी इंफेक्शन है, जो कि एक साबुन सभी के द्वारा इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से फैल सकता है. 2008 में अमेरिका में हुई एक स्टडी में यह पता चला कि मेथिसिलिन-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोकस ऑरियस (MRSA) नाम का इंफेक्शन आपकी साबुन से भी फैल सकता है. ये एक प्रकार का एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी स्टैफ संक्रमण ही है. इसकी यही वजह है कि यह लोगों को एक साबुन का यूज नहीं करने की सलाह भी दी जाती है.

(Disclaimer: इस पूरे आर्टिकल में ही बताई गई विधि, तरीक़ों और हमारे सुझाव पर किसी प्रकार से अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह आप जरूर लें.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here