ख़ास ख़बर: नहीं होगा सनी देओल का बंगला नीलाम, बैंक ने आदेश 24 घंटे में लिए वापस?

0
862

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है (ग़दर 2) के एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी का एक नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किया था लेकीन इसे 24 घंटे में ही बैंक ने वापस ले लिया। बैंक ने एक ऐड के माध्यम से सोमवार को अखबारों में इसका खंडन जारी कर कहा- यह नोटिस किसी तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है। सनी देओल की इस प्रॉपर्टी की अब नीलामी नहीं होगी।

जान ले इससे पहले रविवार को पब्लिश हुए एक नोटिस के मुताबिक सनी देओल ने 56 करोड़ रुपए का एक लोन लिया था, जिसे उन्होंने अभी तक भी चुकाया नहीं । इस लोन के न चुका पाने पर ही 25 सितंबर को उनके बंगले की नीलामी की तारीख भी तय कर दी गई थी।

इसके लिए बैंक ने सनी देओल से लोन रिकवरी के लिए एक नोटिस का विज्ञापन भी अख़बार में छपवाया था। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर ही उनके पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था।इन बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरुदासपुर से ही भाजपा सांसद सनी देओल की फिल्म गदर-2 को लेकर इन दिनों काफ़ी ज्यादा सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 400 करोड़ रुपए कमाने के अब बहुत करीब है। इसी बीच बैंक ने उन्हें यह लोन के 56 करोड़ रुपए नहीं चुकाने पर एक नोटिस जारी किया था।

जान ले गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं सनी

यहां आपकों बता दें सनी देओल का ऑफिशियल नाम अजय सिंह देओल है। वे साल 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से ही भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को वहा पर हराया था। इस सीट से ही अभिनेता विनोद खन्ना भी लंबे समय तक भाजपा से सांसद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here