ख़ास ख़बर: पूरे 700 एकड़ में फैला उत्तर प्रदेश का यह स्कूल, इसे शाही युद्ध सम्मान भी मिला है, गदर के साथ साथ कई फिल्मो की हुई यहां शूटिंग!

0
780

AIN NEWS 1 लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में एक जगह ऐसी भी है, जहां पर पूरा फ्रांस बसता है. इस जगह का पूरा नाम है ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल. यहां पहुंचकर आपको यही लगेगा कि आप फ्रांस में आ गए हैं. उत्तर प्रदेश का यह सबसे खूबसूरत स्कूल बताया जा रहा है. यह स्कूल पूरे 700 एकड़ में ही फैला हुआ है और यह दुनिया का एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसे ‘शाही युद्ध सम्मान’ से भी नवाजा गया है, क्योंकि आजादी से पहले यहां पर केवल अंग्रेजों के ही बच्चे पढ़ते थे और 1857 में यहां लखनऊ के रेजीडेंसी में भीषण युद्ध हुआ.भारतीय सैनिक और ब्रिटिश सैनिकों के बीच जिसमे यहां के बच्चों ने ब्रिटिश सैनिकों की तरफ से ही भारतीय सैनिकों के खिलाफ मे लड़ाई लड़ी थी. वैसे तो यह स्कूल बॉलीवुड की भी एक पहली पसंद है. जान ले यहां पर ग़दर एक प्रेमकथा, अनवर, ऑलवेज कभी कभी और शतरंज के खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है.

हमारे देश के जाने-माने इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि ला मार्टिनियर लड़कों का स्कूल 1845 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था. इसे उस समय बनवाया था क्लाउड मार्टिन ने जिसका जन्म 1735 में फ्रांस के शहर ल्योंन में ही हुआ था. वह फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी में एक फौजी बन गया था. इसके बाद से वह नवाब आसफुद्दौला के कहने पर ही लखनऊ आ गया और इनके यहां उसने नौकरी भी कर ली.

यह उसने अपनी प्रेमिका के नाम से बनवाई इमारत

जान ले क्लाउड मार्टिन की एक प्रेमिका थी जिसका नाम था कॉन्स्टेंटिया, उसी के नाम पर ही क्लाउड मार्टिन ने इस ला मार्टिनियर इमारत की नींव रखी क्योंकि वह भी फ्रांस का रहने वाला था और उसकी गर्लफ्रेंड भी एक फ्रांसीसी महिला थी इसीलिए उसने इस ला मार्टिनियर इमारत को फ्रेंच शैली में ही बनवाया. कोई भी इसे खरीदे नहीं इसीलिए उसने मरने के बाद यहीं तहखाने में ही उसे दफन करने की इच्छा भी जाहिर की थी.

ओर आज भी क्लाउड मार्टिन की कब्र यहां के ही तहखाने में दफन है. क्लाउट मार्टिन की मृत्यु सन 1800 में ही हो गई थी. ओर आज ला मार्टिनियर स्कूल फ्रांस, कोलकाता और लखनऊ में भी है. इन तीनों ही स्कूलों को क्लाउड मार्टिन के ही पैसों से बनवाया गया है.

यहां पर आज भी पढ़ते हैं सबसे अमीर बच्चे

क्लाउट मार्टिन चाहते थे कि उनके इस स्कूल में गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाए और किसी भी विशेष जाति या धर्म के बच्चों को यहां दाखिला न दिया जाए लेकिन वर्तमान में ला मार्टिनियर में सबसे ज्यादा अमीर घर के बच्चे ही पढ़ते हैं और यहां पर ज्यादातर बच्चे एक खास धर्म के हैं.

बता दें इस इमारत पर नहीं पड़ती मौसम की मार

उत्तर प्रदेश का ऐसा यह पहला स्कूल है, जहां पर बच्चो के लिए हॉर्स राइडिंग भी है. यहां चर्च भी है. साथ में ही यहां पर कई तोपें भी रखी हुई हैं. यहां पर कई सारे सुरंग हैं जो लखनऊ के ही अलग-अलग हिस्सों में खुलती हैं. इस पूरे इमारत पर मौसम की कोई मार नहीं पड़ती है क्योंकि गर्मी में ठंडी तो ठंडी में यह इमारत काफ़ी गर्म रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here