Ainnews1.Com : बताते चले माल्या पर शंकट के बादल गहरा गये है सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को अवमानना मामले में चार महीने की सजा सुनाई दी है। इसके साथ साथ उनपर दो हजार रुपये का जुर्माना अलग से भी लगाया गया है। कोर्ट ने जुर्माना की रकम न चुकाने पर दो महीने की अतिरिक्त कैद की सजा भी सुनाई है। और इसके अलावा विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर 4 हफ्ते में चुकाने के लिए विजय माल्या क़ो बोला भी गया है । कोर्ट ने कहा की , ऐसा न करने पर माल्या की सभी संपत्ति कुर्क की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया वाली तीन जजों की बेंच की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।
#vijaymallya #allindianews1