Monday, December 23, 2024

खुशखबरी : वैष्‍णो देवी जाने वालों सभी भक्तों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, सरकार ने सुनाई कुछ ऐसी ख़बर ,खुशी से झूमे मां के भक्‍त!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें अगर आप भी अक्‍सर वैष्‍णो देवी के दर्शन करने के ल‍िए जाते हैं तो यह पूरी खबर आपको काफ़ी खुश कर देगी. वैष्‍णो देवी जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखकर अब भारतीय रेलवे ने कई और ट्रेनों को शुरू क‍िया है. अब सभी सड़क के जर‍िये कटरा जाने वाले मां के भक्‍तों के लिए एक अच्‍छी खबर है. सड़क मार्ग से दिल्ली से कटरा तक का आपका सफर महज छह घंटे का ही रह जाएगा. अभी इस सफ़र में आपका समय 10 से 12 घंटे तक लग जाता हैं.

जाने यह दिसंबर तक पूरा हो जाएगा एक्‍सप्रेसवे

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से अब दिल्‍ली-अमृतसर-कटरा के लिए ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे को तैयार क‍िया जा रहा है. इस एक्‍सप्रेसवे का पूरा न‍िर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद आप सड़क और रेल मार्ग दोनों से ही ब‍िना अत‍िर‍िक्‍त समय लगाए कटरा वैष्‍णो देवी के दरबार में आसानी से पहुंच सकते हैं. कुल 37524 करोड़ रुपये से यह 670 क‍िमी लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) का तेज़ी से न‍िर्माण क‍िया जा रहा है.

जान ले इसकी घोषणा नितिन गडकरी ने की थी

इस एक्सप्रेसवे के बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ही घोषणा की थी. बताया जा रहा क‍ि नए एक्‍सप्रेस-वे के बनने से द‍िल्‍ली से कटरा की दूरी भी काफ़ी कम हो जाएगी. प‍िछले द‍िनों गडकरी ने जम्मू -कश्मीर में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट की प्रगत‍ि को देखने गए थे . और अभी यद‍ि आप दिल्‍ली से वैष्‍णो देवी सड़क मार्ग से ही जाते हैं तो आपको कम से कम इसके लिए 12 घंटे का समय लगता है.

मगर इससे आप मात्र चार घंटे में पहुंच जाएंगे अमृतसर

इसके अलावा दिल्‍ली से अमृतसर तक की 405 किमी की दूरी का सफर करने में ही आठ घंटे लगते हैं. लेकिन एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी मात्र चार घंटे में कवर हो जाएगी. वहीं, द‍िल्‍ली से कटरा आप महज 6 घंटे में पहुंच जाएंगे. इसी एक्‍सप्रेसवे से आने वाले समय में श्रीनगर भी मात्र आठ घंटे में पहुंचा जा सकेगा. द‍िल्‍ली-कटरा एक्‍सप्रेसवे पर फूड कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की भी सभी सुव‍िधा होगी.

जान ले द‍िसंबर तक शुरू होने वाला यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से होकर ही गुजरेगा. इसके शुरू होने से दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान से आने जाने वालों को भी काफ़ी सुव‍िधा होगी.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads