गाजियाबाद में रातभर मूर्ति से चिपका रहा बंदर
पुलिस ने बोट से जाकर किया रेस्क्यू
AIN NEWS 1: बता दें ये बंदर मुरादनगर गंगनहर के बीचोंबीच पिलर पर स्थापित हनुमान मूर्ति को पकड़कर बैठे हुए था, जो बाहर नहीं निकल पा रहा था।
ये बंदर मुरादनगर गंगनहर के बीचोंबीच पिलर पर स्थापित हनुमान मूर्ति को पकड़कर बैठे हुए था, अगली सुबह यानि रविवार को पुलिस ने बोट से पहुंचकर उस बंदर को रेस्क्यू किया। ठंडे पानी में पूरी रात रहने से बंदर के बच्चे का शरीर काफ़ी सिकुड़ गया था।#Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/TVMTxx3Pyz
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 2, 2022
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में गंगनहर में गिरे बंदर को बचाने के लिए भगवान हनुमान की मूर्ति उसका सहारा बन गई। गंगनहर के बीच पिलर पर हनुमान मूर्ति स्थापित थी। तैरता हुआ बंदर इस मूर्ति से चिपककर रातभर वही बैठा रहा। अगली सुबह यानि रविवार को पुलिस ने बोट से पहुंचकर उस बंदर को रेस्क्यू किया। ठंडे पानी में पूरी रात रहने से बंदर के बच्चे का शरीर काफ़ी सिकुड़ गया था।
मुरादनगर थाने के हेड कांस्टेबल प्रमोद मोटरबोट लेकर पिलर तक पहुंच गए और बंदर को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
ये पूरा मामला गाजियाबाद जिले में मुरादनगर गंगनहर का ही है। मुरादनगर पुलिस स्टेशन के SO सतीश कुमार ने बताया, बंदर कैसे गंगनहर में गिरा, इसका पता तो नहीं चला। लेकिन लोगों ने रविवार सुबह उसको गंगनहर के बीच पिलर पर स्थापित हनुमान मूर्ति को पकड़कर बैठे हुए देखा। वो बंदर पूरी रात की ठंड के चलते कंपकंपा रहा था। थाने के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार मोटरबोट लेकर पिलर तक गए और बंदर को उन्होंने सुरक्षित रेस्क्यू किया।