AIN NEWS 1: कानपुर देहात के गजनेर में फाटक खुला छूटने से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा पिकअप ट्रक ट्रेन की चपेट में आ गया। भयंकर टक्कर लगते ही लोडर नहर में जा गिरा, जिससे लोडर में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जल्लापुर क्रॉसिंग का है।जानकारी के मुताबिक, स्वरूपपुर गांव के 20 वर्षीय विष्णु और 22 वर्षीय कृष्णा लोडर लेकर बुधवार देर रात करीब एक बजे अमौली गए हुए थे। सुबह दोनों लोडर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। कानपुर-झांसी रेल रूट पर जल्लापुर क्रॉसिंग खुली होने पर वे ट्रैक को क्रॉस कर रहे थे। इस बीच अचानक से ट्रेन आ गई और लोडर ट्रेन से टकरा गया। टक्कर लगने से लोडर ओएचई पोल से टकराया, जिससे इंसुलेटर काफ़ी क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित हो गई। नहर में पलटा पड़ा पिकअप।
क्या श्रद्धा और आफताब का लिव इन रिलेशन गैरकानूनी था? आखिर किस डेटिंग एप की वजह से 20 लड़कियों से एक संग अफेयर चला रहा था आफताब? https://t.co/G1FKOqBmEn
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 17, 2022
गांव के लोगों को खुला मिला फाटक
प्रत्यक्षदर्शी राजेश के मुताबिक, क्रॉसिंग पर काफ़ी तेज़ धमाके की आवाज सुनकर मैं पहुंचा तो गेट खुला था। तैनात कर्मचारी वहा सो रहा था। पास से निकली नहर में लोडर उलटा पड़ा था। लोडर में सवार कृष्णा और विष्णु उसमे फंसे हुए थे। मैंने पुलिस और रेलवे को तुरंत सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दिया।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम भूमिका यादव और पुलिस।
बता दें भोर में ही मौके पर पहुंचे अफसर
हादसे की सूचना पाकर पुलिस व एसडीएम भूमिका यादव भी मौके पर पहुंचीं। क्रेन से लोडर को नहर से निकाला गया। दोनों मौके पर युवक मृत अवस्था में पिच्चा हुई पिकअप में फंसे थे। पुलिस के मुताबिक रेलवे की चौकी नम्बर 216ए.सी/2 ई का फाटक बंद न होने की वजह से ही यह हादसा हुआ। हादसे से क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को दुरुस्त करते रहे रेलवेकर्मी।
थाना प्रभारी गजनेर ने बताया,
“हादसे में लोडर सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेलवे ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं।”
इससे 4 घंटे ठप रहा रेलवे ट्रैक
झांसी डीआरएम आशुतोष कुमार ने बताया, ” रात करीब दो बजे हादसा होने के बाद रेल यातायात काफ़ी बाधित हो गया। हादसे के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। सुबह करीब छह बजे तक ओएचई लाइन दुरुस्त हो सकी और रेल यातायात फिर से बहाल हुआ। घटना की जांच कराकर दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”