AIN NEWS 1: गाजियाबाद के कस्बा निवाड़ी में हुई पिटाई से किसान की मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोदीनगर तहसील में काफ़ी ज्यादा हंगामा कर दिया। वे तहसील के मुख्य गेट पर तालाबंदी करके एसडीएम कार्यालय के सामने परिसर में ही धरना देकर बैठ गए हैं। और उनकी मांग है कि इस पीड़ित परिवार को अब 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और इस केस में जो भी दोषी हों, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई भी की जाए। फिलहाल यह हंगामा-प्रदर्शन जारी है।
जाने पिटाई से मौत का है आरोप
कस्बा निवाड़ी निवासी 58 वर्षीय सुशील त्यागी की एक बीघा जमीन पर कुछ लोग द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इस परिवार का कहना है कि सुशील रविवार को जब अपने खेत पर पहुंचे तो दूसरा पक्ष भी ट्रैक्टर से उनकी जमीन को जोत रहा था। तो सुशील ने इसका काफ़ी विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने उन्हें काफी बुरी तरह से पीटा। और हमलावर उन्हें अधमरा करके वहा से भाग गए। घायल किसान को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुशील त्यागी के भतीजे विवेक त्यागी ने गांव के हरिओम, श्रीओम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है।
जाने किसान का भतीजा बोला- पुलिस एक्शन लेती तो चाचा जिंदा होते
विवेक त्यागी का साफ़ कहना है कि चाचा सुशील त्यागी ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी की थी। जिस पर आरोपी हरिओम ने ही चाचा को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस अगर समय रहते इस मामले में कार्रवाई करती तो आज चाचा जिंदा होते।