AIN NEWS 1: गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित प्रसिद्ध सीकरी माता देवी मंदिर में चल रहे नवरात्रि मेले में सोमवार रात को करीब 2 बजे बहुत अधिक भीड़ होने से दो महिलाओं समेत कई और श्रद्धालु बेहोश हो गए। और उन्हें आनन-फानन में मेले से बाहर निकालकर लाया गया। फिलहाल तो सभी की हालत स्थिर है। वहा श्रद्धालुओं का कहना था कि यहां पर प्रशासनिक इंतजाम कोई खास नहीं हैं। इस वजह से ही इस मेले में काफ़ी अव्यवस्थाएं हैं। वैसे तो मंदिर में आने वाले सभी महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन यहां बनाई गई थी, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते सारी व्यवस्थाएं बिलकुल धरी रह गईं। यहां श्रद्धालुओं ने जब भी एक-दूसरे को धक्का मुक्की करनी शुरू कि तो पहले से कतार में लगे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हालत काफ़ी ज्यादा बिगड़नी शुरू हो गई। और वे बदहवास जैसी अवस्था में पहुंच गए।
फिलहाल तो अभी किसी भी जिम्मेदार आधिकारिक का बयान नहीं आया है कि इसमें कितने श्रद्धालु बेहोश हुए हैं। लेकिन इस मामले से जुड़ी कुछ अन्य वीडियो सामने आई हैं, जिसमें से दो महिलाएं काफ़ी बेहोश हालत में नजर आ रही हैं और लोग उन्हें ऐसे ही उठाकर मेले से बाहर ले कर जा रहे हैं।
जाने कई शहरों से आते हैं यहां श्रद्धालु
ज्ञात हो गाजियाबाद के कस्बा मोदीनगर स्थित सीकरी गांव में ही एक बहुत प्राचीन देवी मंदिर है। इसे सीकरी देवी माता मंदिर नाम से भी जाना जाता है। नवरात्र में प्रतिवर्ष यहां पर एक भव्य मेला लगता है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के साथ अन्य जगह से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं। वैसे तो भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने यहां पर तमाम तरह के इंतजाम किए हैं, लेकिन हर बार से इस बार कुछ ज्यादा ही श्रद्धालु आने से ये सारे इंतजाम धरे रह जाते हैं।