AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बंबा मार्ग स्थित बालाजी कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र काफ़ी गंभीर रूप झुलस गया। तुरंत ही परिजन छात्र को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लेकर गए। और डॉक्टरों ने छात्र को भर्ती कर लिया। हादसे के बाद विद्युत विभाग के कर्मियों ने भी मौका मुआयना किया।बालाजी कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार बाजार में ही दुकान लगाते हैं। उनका बेटा लक्ष्मण (14) कक्षा 9 में ही पढ़ता है। उनके मकान के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। बताया यह जा रहा है कि सुबह करीब आठ बजे इस परिवार के सभी सदस्य घर पर थे। इसी बीच लक्ष्मण किसी काम से अपने घर की छत पर गया तो वह हाईटेंशन लाइन से ही चिपक गया।
उसी गली में फल बेचने वाले ने बच्चे को बिजली के तार से चिपका देखा तो उसने शोर मचा दिया। जिसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग छत की तरफ भागे और किसी तरह से लक्ष्मण को उस तार से छुड़ाया। उसकी गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मियों ने दूर से ही इस घटनास्थल का मुआयना भी किया।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को इस पीड़ित परिवारवालों को मुआवजा देना चाहिए। बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियम अनुसार उन्हे मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।