गाज़ियाबाद: मोदीनगर पुलिस टीम ने छापा मार कर जप्त की अवैध अंग्रेजी शराब की 15 पेटी ( कुल 750 पव्वे ) सहित 01, एक अभियुक्त गिरफ्तार!

0
621

AIN NEWS 1: गाजियाबाद के मोदीनगर में पूर्व छात्र नेता के घर से 15 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की इस छात्र को भी किया गिरफ्तार बता दें बेड में छुपा कर रखी गई थी , नगर निकाय चुनाव में बांटने को लाई गई थी यह शराब ,पुलिस ने गोविंदपुरी स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी में अपने छापा मारकर पूर्व छात्र नेता के घर से हरियाणा मार्का शराब की कुल 15 पेटी बरामद की। पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र नेता को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शराब निकाय चुनाव में बांटने के लिए लाई गई थी। इस मामले में एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार रात को डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित एक पूर्व छात्र नेता के घर से अवैध शराब होने की सूचना मिली। जानकारी के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पूर्व छात्र नेता के मकान पर अचानक छापा मारा। वहां बेड में 15 पेटी हरियाणा मार्का शराब छुपा कर रखी गई थी। जिन्हे पुलिस ने जब्त कर आरोपी विजय पुत्र राजकुमार निवासी डबल स्टोरी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह शराब इसने निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ही लाई गई थी। इसके अलावा निवाड़ी पुलिस ने कस्बा पतला चौराहे से भी कुछ अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि कस्बा पतला निवासी चीनू से शराब के कुल 47 पेटी बरामद किए हैं।आरोपी ‌किसी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं को यह शराब बांट रहा था। इसके अलावा निवाड़ी पुलिस ने कस्बा पतला चौराहे से पतला निवासी चीनू को कुल 47 पव्वों के साथ दबोचा है। आरोपी ठेके से शराब खरीदकर लाता था और रात के समय जब ठेका बंद होने के बाद इस शराब को महंगी कीमत में बेचता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here