AIN NEWS 1: देहरादून के चकराता में एक कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाजियाबाद और दिल्ली के तीन टूरिस्ट की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है, जिसे नजदीकि के अस्पताल में ही भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक, 8 अप्रैल की सुबह 6.45 बजे ही कंट्रोल रूम को इस हादसे की सूचना मिली थी। खबर देने वाले ने कहा कि कालसी (देहरादून) से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापन के पास एक गाड़ी क़रीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। इस सूचना पर थाना कालसी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहा बचाव- राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने इस कार से तीन शवों को निकाला और एक व्यक्ति तब तक जीवित था। उसे तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों की पहचान ऋषभ जैन (27 वर्ष) निवासी पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद, सूरज कश्यप (27 वर्ष) निवासी गांव दुई गाजियाबाद और गुड़िया (40 वर्ष) निवासी छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। गाजियाबाद के मालीवाला निवासी 48 वर्षीय ज्ञानेंद्र सैनी अभी घायल हैं।रात में यह हादसा हुआ, सुबह इसकी सूचना मिली ज्ञानेंद्र ने बताया, ये चारों लोग ही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे।
https://www.youtube.com/live/-eiJ8lO9CGQ?feature
तो रात्रि करीब साढ़े 11 बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान ज्ञानेंद्र तो छटककर गाड़ी से बाहर ही गिर गया, जिस वजह से उसकी जान भी बच गई। क़रीब सुबह साढ़े 6 बजे ज्ञानेंद्र ने वहां से गुजर रहे एक पिकअप वाहन को रोककर पुलिस को उसके माध्यम से इसकी सूचना दिलवाई। पुलिस मौके पर आ कर घायल ज्ञानेंद्र को विकासनगर (देहरादून) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।