गाजियाबाद के कविनगर और चिरौड़ी में मिले डेंगू के मरीज !

0
453

गाजियाबाद के कविनगर और चिरौड़ी में मिले डेंगू के मरीज !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर और चिरौड़ी में डेंगू के मरीज मिले है। आपको बता दे कुछ दिन पहले सयुक्त अस्पताल में डेंगू के चक्कर में 21 के एक युवक की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि कविनगर में एक युवती में डेंगू बुखार की जांच की गई है। सर्व के दौरान ये पता चला की 25 क्षेत्रों मे कुलर, गमलों और छत पर रखे पुराने बर्तनो में पानी जमा होने के कारण डेंगू का प्रकोप है और छह घरों मे कूलर में दोबारा लार्वा मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है साथ ही तीसरी बार लार्वा मिलने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है आपको बता दे कि ज्यादा बारिश होने के कारण डेगू की समस्या उत्पन हो रही क्योकि अब कि बार बारिश के कारण काफी इलाको मे बाढ़ जैसी समस्या आ गई है बाढ़ के कारण ही डेगू को प्रकोप बढ़ता जा रहा है सबसे ज्याद डेंगू के केस दिल्ली में पाये जा रहे है। बढते हुऐ डेगू के मामले पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में डेगू मरीजों की सख्यां 45 हो चुकी है। काफी लोग इसके चपेट में आ चुके है और लोग डेगू के चपेट में ना आये इसलिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है

क्या है जागरुकता  अभियान

बता दे कि एमएमजी अस्पताल में डेंगू के लिए 24 घंटे जांच की सुविधा करने के आलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य केंदों पर सैपल लिए जाते है। साथ ही घर जाकर डेंगू लार्वा की जाचं की जा रही है। वही सर्विलासं अधिकारी ने बताया कि मलेरिया विभाग की 32 टीमों ने 12 क्षेत्रों में 1010 घरों का सर्वे किया  और 15 क्षेत्र में दवा कि छिड़काव किया गया साथ ही सर्विलांस अधिकारी ने सभी लोगो से अपील की है कि कही पर भी पानी को जमा ना होने दे खुद की सुरक्षा खुद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here