गाजियाबाद के नंदग्राम में फ्लैट के नाम पर युवती से 47.24 लाख रुपये ठगे !

0
535

गाजियाबाद के नंदग्राम में फ्लैट के नाम पर युवती से 47.24 लाख रुपये ठगे !

युपी के गाजियाबाद में युवक ने  अपने साथियों के साख मिलकर एक युवती से 47.24 लाख रुपये ठगने का मामला सामने  आ रहा हैआपको बता दे कि गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी का काम करने वाला गंधर्व ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर एक युवती को ठगने का शिकार बनाया है बताया जा रहा है युवती मेरठ की रहने वाली है और उसको फ्लैट दिलाने के नाम पर 47.24 लाख रुपये हड़प लिये है. औऱ ये भी बताया जा रहा कि ठगने वाला आरोपी कोई और नही उस युवती के ही स्थिते दार है इस मामले में  नदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है

युवती ने दी जानकरी पुलिस को

इस मामले मे युवती का कहना था कि सुमित्रा और गंधर्व चौधरी का उनके यहां आना-जाना था। काफी पुरा सबध है मेरा इन होनो के साथ साथ ही इनका  गंधर्व प्रोपर्टी कारोबारी है। युवती का कहना कि गंधर्व ने उन्हें चार्म्स कैसल सोसायटी में एक फ्लैट दिलाने के लिए कहा। सौदा होने के बाद गंधर्व ने फ्लैट के आवंटन की कॉपी उन्हें दी जबकि मूल कॉपी अपने पास रख ली। आरोप है कि उसने उनसे 47.24 लाख रुपये ले लिए और बाद में मूल कॉपी खोने की बात कहने लगा। जब उन्हें फ्लैट नहीं मिला तो उन्होंने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन बंद कर लिया। बाद में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। और अभी सुमित्रा और गंधर्व दोनों फरार है पुलिस जांच में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here