गाजियाबाद के नए नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक बने: 2 IAS का तबादला?

0
492

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया हैं। गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विक्रमादित्य सिंह मलिक को ही अब गाजियाबाद का ही नगर आयुक्त बना दिया गया है। वहीं वर्तमान में नगर आयुक्त नितिन गौड को अब हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना दिया गया है।2018 बैच के ही आईएएस अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने 19 अप्रैल 2022 को गाजियाबाद में बतौर सीडीओ अपना कार्यभार संभाला था। वे यहां पर करीब साढ़े 16 महीने तक ही सीडीओ के पद पर तैनात भी रहे। इस सबमें महत्वपूर्ण बात ये है कि अब इन्हें इसी शहर में ही नगरायुक्त बनाया गया है। मूल रूप से ही चंडीगढ़ निवासी विक्रमादित्य सिंह मलिक लॉन टेनिस के एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। इनके पिता युद्धवीर सिंह मलिक हरियाणा सरकार में आईएएस अधिकारी हैं।

वहीं शासन ने 18 सितंबर 2022 को नितिन गौड को गाजियाबाद का ही नगरायुक्त बनाया था। 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर नितिन गौड इससे पहले मथुरा के भी सीडीओ थे। वहां से ही उन्हें गाजियाबाद भेजा गया और अब उनको हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया दिया गया है। आईएएस बनने से पहले नितिन गौड पेशे से एक चिकित्सक थे। प्रशासनिक सेवा में चुने जाने पर ही उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ था, परंतु 2018 में यूपी कैंडर की सौम्या पांडेय से उनका विवाह करने के बाद उन्हें यूपी कैडर मिल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here